Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Navodaya Vidyalaya Class 11 Admission Form 2023-24 | नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन शुरू

Navodaya Vidyalaya Class 11 Admission Form 2023-24: हेल्लो दोस्तों  आपलोग का बहुत स्वागत है हमारे इस वेबसाइट पर, क्या आप लोग भी Navodaya Vidyalaya में Admission करवाने के बारे में सोच रहे है. तो आपलोग लोग के लिए बहुत बड़ी खुशखवरी निकलकर आ रही है. नवोदय विघालय में न्यू Admission के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक विघार्थी इसके Admission Date ख़त्म होने से पहले अपना आवेदन जरुर कर ले अन्यथा आपका Admission करवाने में बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है.

Navodaya Vidyalaya Class 11 Admission Form 2023-24 Last Date 31 मई 2023 तक अपना फॉर्म ऑनलाइन जरुर अप्लाई कर दें. Admission करवाने से पहले उससे संबधित सभी इनफार्मेशन आपको पता होना अनिवार्य है, जिससे Admission करते समय किसी भी प्रकार का दिक्कतों का सामना करना ना पढ़े. इस अर्टिकल में सभी इनफार्मेशन बताई गई है. पूरी इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए इस अर्टिकल को पूरा पढ़े एवं इस आर्टिकल के अंत में आपको क्विक लिंक भी प्रोवाइड करवाया जायेगा. जिसकी मदद से आप लोग डैरेक्ट Navodaya Vidyalaya के अधिकारिक वेबसाइट पर चले जायेंगे और वहां से आवेदन करने में बहुत आसानी होगी.

 

Navodaya Vidyalaya Class 11 Admission Form 2023-24 Summary
OrganizationNavodaya Vidyalaya
Admission NameNavodaya Vidyalaya Class 11 Admission
Admission Class11th
Session2023-24
Last Date:31-05-2023
Bihar Sarkari Naukri Home Pagewww.biharsarkarinaukri.com

 

About Navodaya Vidyalaya Class 11 Admission Form 2023-24  

सभी विघार्थियों को ये बताना चाहता हूँ की navodaya vidyalaya में admission में मिलने वाले लाभ एवं फीचर क्या है. यह फीचर दो प्रकार से दिए जाते है. पहला General Silent Features एवं दूसरा Special Features इसके बारे में सारी इनफार्मेशन नीचें पॉइंट बाई पॉइंट बताई गई है.

General Silent Features

  • Navodaya Vidyalaya में छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक सह-शैक्षिक एवं पूरी तरह से आवासीय की सुविधा.
  • वैसे विधार्थी जो मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाशाली है वैसे छात्र को बहुत ही अच्छी गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा की सुविधा.
  • CBSE से संबद्ध रखने वाले विधार्थी जो  बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किये हो वैसे लड़कों और लड़कियों के लिए अलग छात्रावास की सुविधा एवं आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में.
  • Navodaya Vidyalaya में बोर्ड एवं आवास सहित मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था दी जायेगा.
  • इसके साथ साथ ही वर्दी, पाठ्य पुस्तकें एवं स्टेशनरी, आदि की सुविधा.
  • विधार्थियों को सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए सह-पाठयक्रम गतिविधियों, खेल-कूद , NCC, NSS, योग आदि पर ध्यान देना होगा.

Special Features

अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया जाता है  जिसके परिणामस्वरूप बहुत से विधार्थी अच्छे अंक से अपना रैंक एवं मार्क प्राप्त किया है जिसके बारे में निचे पॉइंट बाई पॉइंट बताई गई है.

  • यहाँ से JEE MAIN–2022 में रैंक 4296 (56.6%) अंको से छात्र क्वालीफाई किये है. एवं JEE Advanced–2022 में रैंक 1010 (33.7%) अंको से छात्र क्वालीफाई किये है.
  • इसके अलावे NEET–2022 मेंरैंक 19352 (78.0%) अंको से 24807 छात्र क्वालीफाई किये है.
  • यहाँ से बोर्ड में कक्षा X एवं XII के छात्र (2021-22) में कक्षा X में सर्वश्रेष्ठ परिणाम 99.71% एवं कक्षा XII 98.93% अंक प्राप्त किये है.
  • इसके साथ साथ और भी बहुत सारी फीचर देखने को मिलती है जैसे की UPSC के माध्यम से लगभग 25 NVS में पूर्व छात्रों का चयन, लगभग हर साल परीक्षा.
Navodaya Vidyalaya Class 11 Admission Form 2023-24 Selection Test Exam Pattern

वैसे विधार्थी जो इस बार 11th में नामांकन हेतु फॉर्म भरने वाले है उन सभी विधार्थियों को Selection Test Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होना अनिवार्य है. सभी सिलेबस के बारे में मैंने निचे पॉइंट बाई पॉइंट बताया है. परीक्षा देने से पहले हर एक विधार्थी को इसके बारे में जानना अनिवार्य है.

  • परीक्षार्थी ध्यान दें आपलोग का Exam OMR पर आधारित Objective Type के प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • विधार्थियों आप सभी से ज्यदातर मानसिक क्षमता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • इसके अलावे द्विभाषी (Bilingual) प्रश्न पत्र (हिंदी और अंग्रेजी) में पूछे जायेंगे.
  • परीक्षार्थी ध्यान दें यदि आपलोग पाठ्यक्रम एवं चयन मानदंड देखना चाहते है तो , कृपया NVS के द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन जरुर चेक करें.
  • विधार्थियों यदि दसवीं कक्षा का अध्ययन तथा निवास स्थान एक ही जगह (समान है) है , तो ही उम्मीदवार को जिला स्तर की योग्यता के लिए माना जाएगा.

दोस्तों इस प्रकार से मैंने आपलोग का Exam Pttern एवं सिलेबस के बारे में बताया ताकि आपलोग को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो. इसके अलावे और भी जानकारी लेना चाहते है तो NVS द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन देख सकतें है, जिसका लिंक आगे निचे उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Pattern Pattern

How to Apply Navodaya Vidyalaya Class 11 Admission Form 2023-24 

दोस्तों अब हमलोग Navodaya Vidyalaya में कक्षा 11th में नामांकन हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पूरी प्रकिया के बारे में पूरी जानकारी निचे बताई जा रही है. हर स्टेप को फ्ल्लो करे, ताकि आवेदन करने में किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हों.

  • दोस्तों आपलोग को Navodaya Vidyalaya Class 11 Admission Form 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले NVS के Official Website पर जाना है. यहाँ पर जाने के बाद आपको इसके होम पेज का आप्शन मिलेगा उसपर क्लीक करना है. क्लीक करते ही आपके सामने NVS का होम पेज खुलेगा.
  • Home Page पर आपलोग को CLICK HERE TO SUBMIT ONLINE APPLICATION FORM FOR CLASS XI LATERAL ENTRY SELECTION TEST 2023. THE LAST DATE TO APPLY IS 31.05.2023 का Option मिलेगा, इस पर क्लिक कर देना है.
  • क्लीक करने के बाद एक न्यू पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको Candidate Corner का विकल्प दिखाई देगा.
  • Candidate Corner के विकल्प के ठीक निचे Click Here to apply for Registration का एक विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर देना है.
  • Click Here to apply for Registration के विकल्प पर क्लीक करते ही ONLINE APPLICATION FOR SELECTION TO
    CLASS-XI (2023-24) THROUGH LATERAL ENTRY SELECTION TEST IN
    JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA का नया पॉप आप (न्यु पेज / Application Form ) खुलेगा.
  • दोस्तों अब आपलोग को यह Application Form ( आवेदन फॉर्म ) को पूरा ध्यानपूर्वक भरना है.
  • फॉर्म भरने में मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट स्कैन करके उपलोड कर देना है.
  • सभी डॉक्यूमेंट सही-सही भरकर एवं उपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट कर देना है.
  • सबसे अंत में समविट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, समविट करने के बाद आपको रजिस्ट्रैशन  स्लिप प्राप्त होगी जिसे आप प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.
Important Links
Apply Online01.Click Here to apply for Registration

02.Click Here to Print Registration Form

03.Click Here to Find Your Registration No.

Admit Card NoticeClick Here
Recruitment Notification

01.Click here to download Prospectus-cum-notification for class XI LEST 2023.

02.Click here to download the advertisement for class XI LEST 2023

Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

 

Leave a Comment