Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

उड़ीसा हाई कोर्ट जूनियर स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें योग्यता, आयु सीमा, सैलरी

Odisha High Court Junior Stenographer Recruitment 2024: उड़ीसा हाई कोर्ट की तरफ से विज्ञापन संख्या 03/2024 के अंतर्गत Junior Stenographer की नई बहाली निकाली गई है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 20/05/2024 से 18/06/2024 के बिच भरा जायेगा. कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट https://ohcrecruitment.in पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है.

कुल वैकेंसी: जूनियर स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी की यह बहाली कुल 35 पदों के लिए निकाली गई है. जिसमे से UR के लिए 10, SEBC के लिए 05, ST के लिए 12 तथा SC के लिए 08 पद घोषित किया गया है. इनमे से 12 पद महिलाओं के लिए भी आरक्षित है.

सैलरी: Junior Stenographer (Group-C) को ORSP Rule, 2017 के अंतर्गत Pay Matrix के Level-7 में रखा गया है. इस पद का Pay Scale Rs.25,500 – 81,100 है. इसके अलावा Dearness एवं अन्य Allowances भी मान्य होगा.

योग्यता: आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक को Shorthand की जानकारी होनी चाहिए. 80 WPM की स्पीड शॉर्टहैंड में तथा 40 WPM की स्पीड टाइपिंग में होनी चाहिए. अभ्यर्थी को कंप्यूटर चलाने की भी सामान्य जानकरी होनी चाहिए.

आयु सीमा: इस पद पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. अर्थात आवेदन का जन्म 13/05/2003 एवं 15/05/1992 के बिच होना चाहिए. आयु सीमा की गणना दिनांक 14/05/2024 के अनुसार की जाएगी.

आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी. SC, ST, SEBC एवं Women अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छुट तथा PWD अभ्यर्थी को 10 वर्षो की छुट दी जाएगी.

परीक्षा शुल्क: SC, ST एवं PWD अभ्यर्थी को छोड़कर सभी वर्ग के उम्मीदवारों को Rs.500 की परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम होगा.

एग्जाम पैटर्न: जूनियर स्टेनोग्राफर का चयन इन परीक्षाओं के माध्यम से किया जायेगा. (a). 100 अंको की लिखित परीक्षा, (b). 100 अंको का कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट एवं (c). 100 अंको का शॉर्टहैंड एवं टाइपिंग टेस्ट.

डॉक्यूमेंट अपलोड: ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक के पास स्कैन किया हुआ निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना चाहिए.

  1. HSC सर्टिफिकेट,
  2. डिग्री सर्टिफिकेट
  3. कंप्यूटर एप्लीकेशन सर्टिफिकेट
  4. शॉर्टहैंड एवं टाइपिंग सर्टिफिकेट
  5. करैक्टर सर्टिफिकेट
  6. लेटेस्ट फोटोग्राफ
  7. फुल सिग्नेचर
  8. आधार कार्ड
  9. जाति अथवा SEBC सर्टिफिकेट

 

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करें

लॉग इन करें

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

अधिकारिक वेबसाइट

उड़ीसा हाई कोर्ट जूनियर स्टेनोग्राफर भर्ती 2024
उड़ीसा हाई कोर्ट जूनियर स्टेनोग्राफर भर्ती 2024