बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट कोर्स (सत्र 2024-26) में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11/04/2024 से शुरू हो चूका है. यदि आप भी 11वीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ofssbihar.in के माध्यम से रजिस्टर करना होगा तथा कम से कम 10 विद्यालय का चुनाव करना होगा. OFSS Online Registration से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
OFSS Bihar 11th Online Form 2024 -Highlight | |
Online Portal | OFSS |
Course Name | BSEB Intermediate Course |
Course Session | 2024-26 |
Stream | Arts, Science, Commerce, Vocational etc. |
Admission Year | 1st Year |
Last Date | 20/04/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates | |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू | 11/04/2024 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 20/04/2024 |
सिलेक्शन लिस्ट जारी होने की तिथि | n/a |
11वीं कक्षा में नामांकन की तिथि | n/a |
Application Fee |
- Rs.350 (सभी छात्रों के लिए)
- Mode of Payment: Online Using Debit / Credit Card
BSEB 11th Admission 2024 |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा राज्य के बहुत सारे अलग-अलग संस्थानों में 11वीं कक्षा का नामांकन Online Facilitation System for Students (OFSS) के माध्यम से किया जाता है. यह एडमिशन के लिए Bihar Board द्वारा Notification जारी की जाती है.
Bihar Board के अलावा CBSE, ICSE एवं देश के अन्य परीक्षा बोर्ड से 10वीं उतीर्ण हुए छात्र भी Bihar OFSS के माध्यम से 11th Class में एडमिशन ले सकते हैं. एडमिशन की पूरी जानकारी तथा नियम और शर्तें आदि Bihar Board द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में उपलब्ध किया जाता है.
How to Fill Form Through OFSS Bihar |
- फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
- पेज के अन्त में दिए गए चेक बॉक्स को क्लिक करके Common Application Form को अच्छी तरह भरें, जैसे की बोर्ड का नाम, उतीर्ण होने का वर्ष, जन्म तिथि, रोल कोड तथा रोल नंबर एन्टर करें.
- Email Id, Mobile Number, Full Address आदि भरकर, School एवं Subject Choice भरें.
- इसके बाद OTP Verify करें तथा ऑनलाइन पेमेंट करें.
फॉर्म भरने के लिए जरुरी मांगें
- Email Id
- Mobile Number
- 10th Marksheet
- Photograph
- Name of Schools and Colleges
Important Links | |
Apply Online | Click Here to Apply |
Login | Click Here to Login |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Open Official We |
*Join WhatsApp Channel* | |
*Join Telegram Channel* |
OFSS Kya Hai?
OFSS छात्रों के लिए एक ऑनलाइन सुविधा प्रणाली है जिसके माध्यम से छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान, वाणिज्य, वोकेशनल) कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. यह प्रणाली BSEB Patna द्वारा विकसित की गई है. जो छात्र 10वीं पास हो चुके हैं इस प्रणाली के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन ले सकते हैं.
बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु चयन प्रक्रिया.
इंटरमीडिएट कोर्स में नामांकन हेतु विद्यालय का चयन छात्रों के छात्रों द्वारा लाये गए अंक, उनके द्वारा दिए गए Preference आदि के आधार पर किया जाता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरान्त यह कार्य स्वतः सॉफ्टवेर हीं कर लेता है.
इंटरमीडिएट कोर्स हेतु नामांकन प्रक्रिया
- इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के बाद OFSS द्वारा Selection List जारी किया जाता है.
- Common Application Form में दिए गए School Choice के अनुसार छात्रों का चयन सम्बंधित विद्यालय में किया जाता है.
- Select List में छात्रों का नाम उपलब्ध होने के बात उन्हें एक Intimation Letter Download करने के लिए कहा जाता है.
- Downloaded Intimation Letter एवं संभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ छात्र को सम्बंधित विद्यालय में नामांकन हेतु जाना होता है.
Ofss Selection List तथा Cut-Off
12वीं में एडमिशन हेतु OFSS के माध्यम 3 Merit List जारी किया जाता है. प्रथम मेरिट लिस्ट, द्वितीय मेरिट लिस्ट तथा तृतीय मेरिट लिस्ट ये सभी Ofss के अधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in उपलब्ध करा दिया जाता है. Selection List जारी होने के साथ छात्र Cut-Off Marks भी देख सकते हैं.
OFSS Slide Up Process
Slide Up Process उन छात्रों के लिए उपयोगी होता है जो Ofss द्वारा उपलब्ध कराया गया विद्यालय से खुश नहीं हैं. अर्थात वो इस विद्यालय में नामांकन नहीं करवाना चाहते हैं. Slide Up Process के माध्यम से छात्र अपना School Preference में बदलाब कर सकते हैं. Preference में बदलाब करने के बाद उन्हें अगली मेरिट लिस्ट का इन्तेजार करना होगा.
Intermediate Spot Admission 2024
वैसे छात्र जिनका चयन किसी भी मेरिट लिस्ट में नहीं होता है. वो Spot Admission के माध्यम से अपना नामांकन करवा सकते हैं. इसके लिए केवल उन्हें Intimation Letter डाउनलोड करना होगा तथा सीधे विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं.