Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

OSSC CHSL 10+2 Notification 2024: 673 स्पेशलिस्ट पद एवं सर्विसेज की नई बहाली

OSSC Recruitment 2024: Odisha Staff Selection Commission द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2024 के माध्यम से Caretaker, Ayurvedic Assistant, Homeopathic Assistant, Unani Assistant, Junior Fisheries Technical Assistant एवं Amin की नई बहाली निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 673 रखी गई है.

पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 25 अप्रैल से 24 मई 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/05/2024 है. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो निचे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.

OSSC CHSL 10+2 Notification 2024

Recruitment AgencyOdisha Staff Selection Commission
Post NameCaretaker, Ayurvedic Assistant, Homeopathic Assistant, Unani Assistant, Junior Fisheries Technical Assistant and Amin
No. of Vacancies673
EligibilityMention In Article
Job LocationOdisha
Last Date27/05/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि: 25 अप्रैल से 24 मई 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/05/2024
  • आवेदन फॉर्म एडिट करने की अंतिम तिथि: 29/05/2024

Application Fee

सभी वर्गों के उम्मीदवारों से परीक्षा शुल्क नही लिया जायेगा. 

Post & Vacancy Details

DepartmentPost NameNumber Of Vacancies
Gopabandhu Academy of AdministrationCaretaker02
Directorate of Ayush, Odisha, BBSR Ayurvedic Assistant (Ayush Assistant)220
Directorate of Ayush, Odisha, BBSR Homeopathic Assistant (Ayush Assistant)216
Directorate of Ayush, Odisha, BBSR Unani Assistant (Ayush Assistant) 07
Directorate of Fisheries, Odisha, Cuttack Junior Fisheries Technical Assistant212
EIC Water ResourcesAmin16
Total Vacancies 673

 

OSSC Specialist Post Qualification

Caretaker

  • 10+2 स्तर
  • आयु सीमा: 21-38 वर्ष

Ayurvedic Assistant (Ayush Assistant)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/विश्वविद्यालय से +2 विज्ञान या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 18-38 वर्ष

Homeopathic Assistant (Ayush Assistant)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/विश्वविद्यालय से +2 विज्ञान या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 18-38 वर्ष

Unani Assistant (Ayush Assistant)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/विश्वविद्यालय से +2 विज्ञान या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 18-38 वर्ष

Junior Fisheries Technical Assistant

  • CHSE से +2 vocational (मत्स्य पालन) एवं तैराकी अच्छी तरह आनी चाहिए. +2 विज्ञान योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. यदि +2 व्यावसायिक (मत्स्य) योग्यता रखने वाले उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होंगे तो +2 विज्ञान योग्यता वाले उम्मीदवारों पर चयन के लिए विचार किया जाएगा.
  • आयु सीमा: 21-38 वर्ष

Amin

  • +2 Arts/ Science/ Commerce या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बुनियादी कंप्यूटर कौशल पर प्रमाण पत्र के साथ +2 परीक्षा के समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
  • आयु सीमा: 21-38 वर्ष

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा 01/01/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. सभी पदों के लिए आयु सीमा की पुरी जानकारी ऊपर बता दी गई है. जातीय वर्ग के आधार पर आयु में छुट के लिए नोटिफिकेशन देखें.

OSSC CHSL 2024 Exam Pattern

OSSC CHSL 2024 की परीक्षा पैटर्न में 3 चरण शामील किए गए हैं. पहला चरण के अंतर्गत 150 अंको की ऑब्जेक्टिव टाइप प्रारंभिक परीक्षा (एक पेपर) आयोजित की जाएगी. दूसरा चरण के अंतर्गत मुख्य लिखित परीक्षा (टेकनिकल पेपर) आयोजित की जाएगी तथा तीसरे चरण में प्रमाण प्रत्र सत्यापन करवाया जायेगा.

Apply Online Direct Link

Apply OnlineLink Active On 25.04.2024
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

OSSC CHSL 10+2 Notification 2024
OSSC CHSL 10+2 Notification 2024

 

OSSC CHSL Notification 2024 से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन (Computer Based) अथवा ऑफलाइन (OMR Based) हो सकता है. 150 अंको की प्रारम्भिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जायेंगे.

OSSC CHSL Prelims Exam Date 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा आयोजन की सम्भावित तिथि जुलाई से सितम्बर 2024 बताई गई. परीक्षा की सही तिथि एवं समय जानकारी उपलब्ध होने पर इस इस ब्लॉग पोस्ट में अपडेट कर दिया जायेगा.

OSSC CHSL Exam Date 2024 For Main Examination: मुख्य परीक्षा की तिथि, समय एवं जगह की जानकारी उचित समय पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.

प्रारंभिक तथा लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड कार्ड आयोग के अधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी. परीक्षा की तिथि तथा जगह की जानकारी एडमिट कार्ड में उपलब्ध करा दी जाएगी.

योग्य उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर बनाया जायेगा. मेरिट लिस्ट में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जो सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में उपयुक्त पाए जाते हैं.