Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

OSSSC SC ST Development Teacher Vacancy 2024 | ओडिशा में निकली 2629 रिक्त पदों पर सरकारी विद्यालय में शिक्षक की नई भर्ती 2024

OSSSC Teacher Recruitment 2024: यदि आप भी ओडिशा में सरकारी विद्यालय का शिक्षक बनना चाहते हैं तो OSSSC द्वारा निकाली गई इस भर्ती की जानकारी अवश्य प्राप्त करें. जी हाँ, Odisha Sub-Ordinate State Selection Commission द्वारा SC एवं ST विकास, M एवं BCW विभाग के अंतर्गत ओडिशा राज्य के सरकारी विद्यालय में शिक्षक की भर्ती निकाली गई है. OSSSC Invites Online Application for the Post of Teachers in Govt. Schools Under ST & SC Development, M & BCW Department in Pay Scale Rs.35400-112400 and Rs.23600-74800.

यह भर्ती Notification  No. IIE-40/2024/1449/OSSSC के अंतर्गत दिनांक 31/08/2024 को जारी किया गया है. इस पद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 10/09/2024 से शुरू होकर दिनांक 05/10/2024 तक चलेगा. OSSSC SC ST Development Teacher Vacancy 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे की पद हेतु न्यूनतम योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निचे दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें.

OSSSC Teacher Recruitment 2024 Overview

Recruitment AgencyOdisha Sub-Ordinate State Selection Commission
Post NameTeachers
Eligibility CriteriaTeaching Qualification
Age Limit21 to 38 Years
SalaryRs.35400-112400 and Rs.23600-74800.
Last Date10/10/2024
www.biharsarkarinaukri.com

 

OSSSC SC ST Development Teacher Vacancy 2024 Notification PDF

Odisha Sub-Ordinate State Selection Commission (OSSSC) द्वारा निकाली गई सरकारी विद्यालय में Teacher भर्ती का Full Notification PDF अधिकारिक वेबसाइट www.osssc.gov.in पर उपलब्ध है. यह नोटिफिकेशन दिनांक 31/08/2024 को निकाली गई है. जिसका नोटिफिकेशन संख्या IIE-40/2024/1449/OSSSC है. OSSSC Teacher Recruitment 2024 का PDF Notification डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है.

 

OSSSC Teacher Recruitment 2024 Important Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 10/09/2024
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 05/10/2024
  • ऑनलाइन आवेदन सबमिट की करने की अंतिम तिथि: 10/10/2024

ध्यान दें: वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने ने Commission के वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन कर रखा है तथा उनके पास User Id वो केवल लॉग इन करके अपना आवेदन कर सकते हैं, उन्हें Fresh Registration करने की जरुरत नहीं है.

केवल रजिस्ट्रेशन करने मात्र से आपका आवेदन भरा हुआ नहीं माना जायेगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट भी करना होगा.

 

OSSSC Teacher Recruitment 2024 Application Fee

शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए सभी सभी वर्गों के आवेदक को आवेदन शुल्क भुगतान करने की जरुरत नहीं है.

 

OSSSC Govt School Teacher Bharti 2024 Post & Vacancy Details

Post NameURSTSCSEBCTotal
Hindi Teacher332916583
Physical Education Teacher37462002105
Sanskrit Teacher2331140371
TGT Arts1015010329
TGT Science-CBZ13140633
TGT-PCM0915030229
Sevak/Sevika1267424305472043
Tribal Language127503722236
Total Vacancy1519624402842329

 

OSSSC SC ST Development Teacher Vacancy 2024 Eligibility Criteria

01. Trained Graduate Teachers (TGT)- Arts:-

दो स्कूल विषय के साथ BA / B.Com अथवा Shastri (Sanskrit) + B.Ed / 3 Years Integrated B.Ed – M.Ed अथवा दो स्कूल विषय के साथ 4 वर्ष का Integrated B.A B.Ed. इसके अलावा आवेदन OSSTET उतीर्ण होना चाहिए.

02. Trained Graduate Teachers (TGT)- Science (PCM) & TGT Science (CBZ):-

दो स्कूल विषय के साथ B.Sc / B.Tech / BE +B.Ed / 3 Years Integrated B.Ed-M.Ed अथवा 4 वर्ष का Integrated B.Sc. B.Ed + OSSTET उतीर्ण होना चाहिए.

03. Hindi Teacher:-

हिंदी में स्नातक की उपाधि एवं इन तीनों से किसी एक में योग्यता, (1). केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा  से हिंदी शिक्षण पारंगत, (2). मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से B.H.Ed Course Completed, (3). दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, मद्रास. अथवा B.A एवं इनमे से किसी एक में योग्यता, (1). राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, Wardha से राष्ट्रभाषा रत्न (2). ओडिशा राष्ट्रभाषा परिषद्, पूरी से शाश्त्री (हिंदी), (3). हिंदी शिक्षण समिति ओडिशा, Cuttack से स्नातक तथा OSSTET उतीर्ण.

04. Sanskrit Teacher:-

संस्कृत विषय में स्नातक की उपाधि + शिक्षा शास्त्री (संस्कृत) + OSSTET उतीर्ण.

04. Physical Education Teacher (PET):-

10+2 उतीर्ण एवं मान्यताप्राप्त संस्थान से C.P.Ed / B.P.Ed / M.P. Ed. + OSSTET उतीर्ण.

05. Sevak/Sevika:-

10+2 उतीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता + C.T / D.I.E.T Training एवं OSSTET उतीर्ण.

06. Tribal Language Teacher:-

कला / विज्ञान / बाणिज्य विषय से 2+ उतीर्ण + CT / DIET Training + OSSTET Qualified.

ध्यान दें: SEBC / SC / ST / PWD / Sportperson / EXS के लिए न्यूनतम अंक 45% तथा अन्य सभी के लिए 50%. न्यूनतम योग्यता की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जाएगी.

OSSSC SC ST Development Teacher Vacancy 2024 Age Limit

01/01/2024 को अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छुट दी जाएगी. SC / ST / SEBC / Women को 5 वर्ष तथा PWD अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.

OSSSC SC ST Development Teacher Vacancy 2024 Salary & Pay Scale

SLPost NameDept. NamePay Scale
01.TGT- Arts, Science (PCM), Science (CBZ), Hindi Teacher, Sanskrit TeacherST & SC Development M & BCW DepartmentRs.35400 – 112400, Level-09, Cell-01
02.Physical Education Teacher (PET), Sevak / Sevika, Tribal Language Teacher.ST & SC Development M & BCW DepartmentRs.23600 – 74800, Level-06, Cell-01

 

OSSSC Govt School Teacher Bharti 2024 Selection Process

शिक्षक पदों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे. तथा इसके नेगेटिव मार्किंग भी होगी. अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में लाये गए अंको के आधार पर बनाया जायेगा.

मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा.

OSSSC Govt School Teacher Bharti 2024 How to Apply

वैसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता पूरा करते हैं वो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदन को सबसे पहले अपना Registration करना होगा. इसके लिए उन्हें अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर “How do I Register / Re-Register / Apply” पर क्लिक करें. यह लिंक होम पेज पर मिलेगा.
  • यह रजिस्ट्रेशन केवल New User हीं कर सकेंगे. जिनका रजिस्ट्रेशन पहले से हो चूका उन्हें रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें, उसके लिए अपना हस्ताक्षर, फोटोग्राफ तथा अपना सभी डाक्यूमेंट्स को अपने पास रखें.
  • आवेदन पूरा होने के बाद इसका प्रिंट आउट जरुर ले लें.

Important Links

Apply OnlineLink Active on (10/09/2024)
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

OSSSC SC ST Development Teacher Vacancy 2024
OSSSC Teacher Recruitment 2024