Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

पंचायत लेवल वैकेंसी इन बिहार 2023: बिहार पंचायती राज विभाग के अंतर्गत होगी ऑडिटर की नई भर्ती, सेवानिवृत अधिकारी होंगे बहाल

पंचायत लेवल वैकेंसी इन बिहार 2023: अब आपके पंचायतों तथा ग्राम कचहरी में राशी का प्रबंधन करने लिए ऑडिटर (Auditor) को रखा जायेगा. जी हाँ, दोस्तों बिहार सामान्य प्रसाशन विभाग द्वारा पंचायती राज विभाग को ऑडिटर की नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है. इन लेखा परीक्षक का कार्य पंचायतों के खर्चे का ऑडिट करना होगा. ये ऑडिटर कोई और नहीं बल्कि अंकेक्षण संवर्ग के सेवानिवृत पदाधिकारी होंगे जिन्हें एक वर्ष के संविदा पर नियोजित होंगे.

 

पंचायत लेवल वैकेंसी इन बिहार 2023

बिहार पंचायती राज विभाग नई भर्ती 2023: दरअसल, बिहार पंचायती राज विभाग के अंतर्गत इन लेखा परीक्षक (Auditor) की बहाली से पंचायतों तथा ग्राम कचहरीओं में राशी का हिसाब-किताब रखना बहुत हीं आसन हो जायेगा. इनकी बहाली से हजारों करोड़ के लंबित भुगतानों का रिपोर्ट तैयार करने में मदद मिलेगी. इन पदों पर बहाली के लिए अंकेक्षण संवर्ग के रिटायर्ड अधिकारियों से आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. इसके पहले बिहार पंचायती राज विभाग को Audit Cadre के Retired Officer को संविदा के आधार पर नियुक्ति करने का अधिकार नहीं था.

  • पद का नाम: ऑडिटर
  • विभाग का नाम: बिहार पंचायती राज विभाग
  • योग्यता: Audit Cadre के Retired Officer
  • संविदा की अवधि: एक वर्ष के लिए

 

संविदा के आधार पर होगी ऑडिटर की नियुक्ति:

बिहार पंचायती राज विभाग नई भर्ती 2023 के अंतर्गत Auditor के रूप में Audit Cadre के Retired Officers की नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. संविदा की अवधि केवल 1 वर्ष की होगी.

 

ऑडिटर पद के लिए कौन कर सकता है आवेदन:

इस पद के लिए आवेदन पंचायती राज विभाग के अंकेक्षण संवर्ग के वरीय अंकेक्षण अधिकारी (Senior Audit Officer), जिला अंकेक्षण अधिकारी (District Audit Officer) तथा मुख्यअंकेक्षण अधिकारी (Chief Audit Officer) को Auditor के रूप में नियुक्त किया जायेगा. सेवानिवृत सरकारी सेवकों की संविदा आधारी पद पर बहाली के लिए सभी शर्तें लागु होंगी.

 

क्या-क्या होंगे ऑडिटर के कार्य: 

बिहार पंचायती राज विभाग में भर्ती होने वाले ऑडिटर का कार्यों में ग्राम कचहरी में राशी का मैनेजमेंट करना, पंचायतों के खर्चे का हिसाब किताब रखना, भुगताओं का रिपोर्ट तैयार करना आदि जैसे कार्य शामिल है. बता दें की ऑडिटर की बहाली के लिए अभी अधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं आया है. इसका नोटिफिकेशन आते हीं हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

पंचायत लेवल वैकेंसी इन बिहार 2023 से सम्बंधित और भी ब्लॉग पोस्ट हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अलावा इस वेबसाइट से आप ब्लॉक लेवल पर आने वाले जॉब की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

पंचायत लेवल वैकेंसी इन बिहार 2023
panchayat level vacancy in bihar 2023