Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Panchayati Raj Department Bihar Vacancy 2025: बिहार में आई सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं निम्नवर्गीय लिपिक की नई बहाली

Panchayati Raj Department Bihar Vacancy 2025: सेवानिवृत कर्मियों के लिए यह जानकारी बहुत हीं काम की है. यदि आप बिहार में एक सेवानिवृत कर्मी हैं एवं कोई नौकरी करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका है. जी हाँ, बिहार में सेवानिवृत कर्मियों के लिए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं निम्नवर्गीय लिपिक (सहायक) की बहाली निकाली गई है. पद हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में दिनांक 15/02/2025 तक किया जायेगा. बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

Panchayati Raj Department Bihar Vacancy 2025 Summary

Recruitment Agencyपंचायती राज विभाग, बिहार
Post Nameसहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं निम्नवर्गीय लिपिक (सहायक)
No. of Vacancies07
Eligibilityबिहार सरकार से सेवानिवृत कर्मी
Job Locationसहरसा, बिहार,
Last Date15/02/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Panchayati Raj Department Bihar Vacancy 2025 Notification

बिहार पंचायती राज विभाग जिला परिषद्, कार्यालय सहरसा द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2024-25 के अंतर्गत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं निम्नवर्गीय लिपिक (सहायक) पद हेतु संविदा के आधार पर भर्ती निकाली गई है. राज्य सरकार / जिला परिषद् / बोर्ड / निगम / लोक उपक्रम से सेवानिवृत अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन विहित प्रपत्र में भरा जायेगा. योग्य अभ्यर्थी दिनांक 15/02/2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

Important Dates

  • भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 28/02/2025.
  • विहित प्रपत्र में आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 15/02/2025.

Post & Vacancy Details

क्रं.संपद का नामरिक्त पदों की संख्या
01सहायक अभियंता02 (UR-01, EBC-01)
02कनीय अभियंता02 (UR-01, EBC-01)
03निम्नवर्गीय लिपिक03 (UR-01, EBC-01, SC-01)

 

Salary for Retired Assistant Engineer, Junior Engineer and Lower Division Clerk

संविदा पर नियोजित सेवानिवृत कर्मियों का मानदेय (सैलरी) उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन + सेवानिवृति के समय अंतिम वेतन पर प्राप्त महंगाई भत्ता के योगफल की राशि से पेंशन की राशि + सेवानिवृति के समय पेंशन पर प्राप्त D.A की राशि को घटाने के बाद जो राशि प्राप्त होगी, वही उनकी मासिक सैलरी होगी.

Bihar Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2025: Eligibility Criteria

पद हेतु न्यूनतम योग्यता:-

  1. सहायक अभियंता: बिहार सरकार के किसी भी विभाग के सेवानिवृत सहायक अभियंता (जिला परिषद् सहरसा को छोड़कर)
  2. कनीय अभियंता: बिहार सरकार के किसी भी विभाग के सेवानिवृत कनीय अभियंता (जिला परिषद् सहरसा को छोड़कर)
  3. निम्नवर्गीय लिपिक: बिहार सरकार के किसी भी विभाग के सेवानिवृत निम्नवर्गीय लिपिक (जिला परिषद् सहरसा को छोड़कर)

पद हेतु अधिकतम आयु सीमा:-

  • चयन हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होनी चाहिए.

Panchayati Raj Vibhag Bharti Bihar 2025: Selection Process

  • योग्य अभ्यर्थी का चयन प्रथम दो वर्षों के लिए किया जायेगा तथा उस पद पर नियमित नियुक्ति होने तक एवं अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष तक जरुरत के अनुसार जिला परिषद्ए द्वारा कार्यों की समीक्षा के बाद एक-एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार किया जायेगा.
  • सेवानिवृत सेवकों का चयन हेतु उन्हें असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना होगा.
  • आवेदक के विरुद्ध कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है उसके लिए उन्हें आशय का शपथ पत्र भी देना होगा.

Panchayati Raj Vibhag Bihar Recruitment 2025: How to Apply

सेवानिवृत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं निम्नवर्गीय लिपिक का आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से विहित प्रपत्र में किया जायेगा. अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, उसके सभी जानकारी के साथ भरें तथा निबंधित डाक द्वारा आवेदन फॉर्म को निम्नलिखित पते पर भेज दें. भर्ती की अधिक जानकारी तथा आवेदन प्राप्त जिले के वेबसाइट www.saharsa.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है.

आवेदन भेने का पता: जिला परिषद् कार्यालय, सहरसा.

Important Links

Recruitment Home PageClick Here
Download Notification & FormClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Panchayati Raj Department Bihar Vacancy 2025
Bihar Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2025