Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Patna HC 550 Assistant का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें | Step By Step Online Form for Assistant in Patna High Court

पटना हाई कोर्ट सहायक (Assistant) पद का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

पटना हाईकोर्ट 550 असिस्टेंट पद पर ऑनलाइन आवेदन करें के लिए Direct Link जारी कर दिया गया है. कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट https://phc-recruitment.com पर जाकर सहायक (Assisatnt) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Sarkari Naukri .Com पर भी के इस पेज पर भी आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक मिल जायेगा. अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे हिंदी में दिए गए Step By Step Process को जरुर फॉलो करें.

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले “Patna High Court 550 Assistant Vacancy 2023” की पूरी जानकारी इस लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

पटना हाईकोर्ट

How to Apply for 550 Assistant Post

www.biharsarkarinaukri.com

Online Form भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथि
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू : 06/02/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 07/03/2023
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 09/03/2023
  • Preliminary Test की तिथि: 30/04/2023
Online Form भरने के लिए आवेदन शुल्क
  • UR / EWS / BC / EWD के लिए : Rs.1200 रुपये
  • SC एवं ST के लिए : Rs.600 रूपए

ओवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. Debit / Credit, Net Banking आदि के माध्यम से ऑनलाइन फीस का भुगतान किया जायेगा.

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरुरी दस्ताबेज

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले से पहले आवेदन यह सुनिश्चित कर लें किये निचे बताये गया दस्ताबेज (Documents) ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपके पास होना चाहिए.

यदि इनमे से कोई एक भी डाक्यूमेंट्स आपके पास  नहीं रहता है तो, आप असिस्टेंट पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकते. निचे दिया गए सभी दस्ताबेज (Documents) की स्कैन कॉपी होना चाहिए.

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मेदवार के पास एक Valid Email Id & Mobile Number होनी हीं चाहिए.

ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करने के लिए दस्ताबेज (Documents)

  • पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटोग्राफ (50-100 kb)
  • सादे पेपर पर हस्ताक्षर (10-20 kb)
  • 10वीं का मार्कशीट
  • 10वीं का सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन का मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट
  • 6 महीने के कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  • आइडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • निवास प्रमाण पत्र (सभी आवेदक के लिए)
  • जाती प्रमाण पत्र (SC एवं ST के लिए)
  • EWS सर्टिफिकेट (यदि है तो)
  • Non-Cremy Later सर्टिफिकेट (BC एवं EBC के लिए)
  • अन्य डाक्यूमेंट्स (यदि है)

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इन सारे डाक्यूमेंट्स को JPEG Format में स्कैन कर लें. Pdf Format में स्कैन किया गया डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं होगा.

Documents की साइज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ की साइज़ : 50 से 100 kb के बिच (jpg)
  • हस्ताक्षर की साइज़ : 10 से 20 kb के बिच (jpg)
  • अन्य सभी डाक्यूमेंट्स की साइज़ : 50 से 100 kb के बिच (jpg)
Assistant Post के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

How to Apply Online Form for Assistant Post, Step By Step Process:-

असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए निचे दिए गए Step By Step Online Process Follow करें. यह आवेदन 2 Part में किया जायेगा.

1st Part में आवेदक का Basic Infomration डालकर Registration किया जायेगा, जिसके बाद आवेदक को एक User Id एवं Password दिया जायेगा.

इसी User Id एवं Password के द्वारा Login करके आवेदन का 2nd Part भरा जायेगा, जिसमे आवेदक का Personal Details, Education Details भरा जायेगा एवं Document Upload किया जायेगा.

1st Part : Registration:-

  1. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नया फॉर्म खुलेगा.
  2.  अब इसमें अपना Basic Details जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, वर्ग (Category), जन्म तिथि, Mobile Number तथा Email Id डालें एवं Submit बटन पर क्लिक करें.
  3. आपका फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक User Id एवं Password दिया जायेगा.

2nd Part: Complete Online Form:-

नीच दिए गए Applicant Login वाले लिंक पर क्लिक करें एवं दिए गए User Id तथा Password से Login करके निचे दिए Personal Details वाले Section को अच्छी तरह भरें.

Contact Details:

  • Correspondence Address: इसके अंतर्गत अपना Correspondence Address (पत्राचार का पता) भरें, यानि जहाँ आप रह रहे हैं उसका पता भरें.
  • Permanent Address: इस सेक्शन में अपना Permanent Address (स्थायी पता) भरें, यानि जहाँ से आपका निवास प्रमाण पत्र बनाया जाता है.

Candidate’s Personal Details:

  • पद का नाम भरें, यानि Personal Assistant
  • Exam Centre Preference के अंतर्गत 3 परीक्षा केंद्र का चुनाव करें.
  • Marital Status का चुनाव करें (Married / Unmarried)
  • Photo Identity का चुनाव करें, जैसे Driving License, Pan Card, Passport, Aadhar Card, Voter Id Card अथवा अन्य कोई Govt Identity Proof आदि. साथ हीं Id Number दर्ज करें.
  • Nationality सेलेक्ट करें
  • Candidate का Visible Identification Mark, जैसे शरीर पर तिल, कटे का निशान आदि दर्ज करें.

Additional Details

  • इस सेक्शन में Criminal Case, FIR आदि की जानकारी “Yes” अथवा “No” देनी होगी, अगर Territorial Army में Serve किये हैं तो उसकी जानकारी देनी होगी तथा यदि आपके पास NCC ‘B’ Certificate है तो इसकी भी जानकारी “Yes” अथवा “No” दें, एवं निचे दिए गए Submit Button पर क्लिक करके Education Details वाले पेज पर जाएँ.

Education Details

इस सेक्शन में Matriculation, Intermediate, Graduation तथा अन्य कोई Qualification की जानकारी देनी होगी.

  • Matriculation Details: स्कूल का नाम, बोर्ड का नाम, Passing Year, Marks में Obtained Marks (प्राप्त किये गए अंक), Maximum Marks (अधिकतम अंक) आदि भरें.
  • Intermediate Details: यहाँ पर भरें Stream Name (Science / Arts / Commerce), School का नाम, Board का नाम, Passing Year एवं Marking Schme जैसे मैट्रिकुलेशन के लिए भरा गया है.
  • Graduation Details: यहाँ भरें, Dgree Course का नाम जैसे B.A, B.Sc, B.Com आदि, College / Institute का नाम, University का नाम, Passing Year तथा Marking Scheme जैसे की Matriculation एवं Intermediate में भरा गया है.
  • Other Qualification: यदि कोई और योग्यता आपके पास  है तो आप इस सेक्शन में भरें.
  • Other Eligibility Details: इस सेक्शन में 6 Months Computer Diploma / Certificate की जानकारी “Yes” में देनी होगी, तथा इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करके Next Page पर जाएँ.

Document Upload

  • डाक्यूमेंट्स अपलोड वाले सेक्शन में अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें तथा ऊपर बताये गए सभी Documents को Jpg फॉर्मेट में स्कैन कर लें एवं अपलोड करें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद Application Fee पेमेंट करें तथा प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.
Important Links for Online Application
Patna High Court Assistant Vacancy 2023 Apply Online Link, Qualification & Age Limit

Leave a Comment