पटना हाई कोर्ट सहायक (Assistant) पद का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
पटना हाईकोर्ट 550 असिस्टेंट पद पर ऑनलाइन आवेदन करें के लिए Direct Link जारी कर दिया गया है. कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट https://phc-recruitment.com पर जाकर सहायक (Assisatnt) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Sarkari Naukri .Com पर भी के इस पेज पर भी आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक मिल जायेगा. अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे हिंदी में दिए गए Step By Step Process को जरुर फॉलो करें.
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले “Patna High Court 550 Assistant Vacancy 2023” की पूरी जानकारी इस लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
पटना हाईकोर्ट How to Apply for 550 Assistant Post | |
Online Form भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथि | |
| |
Online Form भरने के लिए आवेदन शुल्क | |
ओवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. Debit / Credit, Net Banking आदि के माध्यम से ऑनलाइन फीस का भुगतान किया जायेगा. | |
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरुरी दस्ताबेज | |
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले से पहले आवेदन यह सुनिश्चित कर लें किये निचे बताये गया दस्ताबेज (Documents) ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपके पास होना चाहिए. यदि इनमे से कोई एक भी डाक्यूमेंट्स आपके पास नहीं रहता है तो, आप असिस्टेंट पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकते. निचे दिया गए सभी दस्ताबेज (Documents) की स्कैन कॉपी होना चाहिए. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मेदवार के पास एक Valid Email Id & Mobile Number होनी हीं चाहिए. ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करने के लिए दस्ताबेज (Documents)
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इन सारे डाक्यूमेंट्स को JPEG Format में स्कैन कर लें. Pdf Format में स्कैन किया गया डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं होगा. Documents की साइज़
| |
Assistant Post के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें | |
How to Apply Online Form for Assistant Post, Step By Step Process:-असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए निचे दिए गए Step By Step Online Process Follow करें. यह आवेदन 2 Part में किया जायेगा. 1st Part में आवेदक का Basic Infomration डालकर Registration किया जायेगा, जिसके बाद आवेदक को एक User Id एवं Password दिया जायेगा. इसी User Id एवं Password के द्वारा Login करके आवेदन का 2nd Part भरा जायेगा, जिसमे आवेदक का Personal Details, Education Details भरा जायेगा एवं Document Upload किया जायेगा. 1st Part : Registration:-
2nd Part: Complete Online Form:- नीच दिए गए Applicant Login वाले लिंक पर क्लिक करें एवं दिए गए User Id तथा Password से Login करके निचे दिए Personal Details वाले Section को अच्छी तरह भरें. Contact Details:
Candidate’s Personal Details:
Additional Details
Education Details इस सेक्शन में Matriculation, Intermediate, Graduation तथा अन्य कोई Qualification की जानकारी देनी होगी.
Document Upload
| |
Important Links for Online Application | |
Patna High Court Assistant Vacancy 2023 Apply Online Link, Qualification & Age Limit |