PpatnaPatna High Court District Judge Vacancy 2023: पटना हाई कोर्ट द्वारा Advt. No. BSJS/1/2023 के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) की नई बहाली निकाली गयी है. यदि आप भी एक वकील (Advocate) हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करें. इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पटना हाई कोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज वैकेंसी 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे.
बता दें की पटना हाई कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज की डायरेक्ट बहाली Bar Exam 2023 के द्वारा किया जायेगा. इस पद के लिए योग्य वकीलों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. कुल 30 रिक्त पदों पर यह बहाली ली जाएगी जिसमे 4 बैकलॉग वैकेंसी भी शामिल है. District Judge (Entry Level) पद का Pay Scale 144840 – 194660 Level-J-5 के अंतर्गत आयेगा.
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 20/01/2024 (11.59 pm)
डॉक्यूमेंट अपलोड करने की अंतिम तिथि: 27/01/2024 (11.59)
Application Fee
General तथा OBC के लिए: 1500 रुपये
SC, ST तथा PH के लिए: 750 रुपये
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
Post & Vacancy Details
पद का नाम: डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल)
सैलरी: Pay Scale 144840 – 194660 Level-J-5
कुल रिक्ति: 30 पद
Eligibility for District Judge
अभ्यर्थी एक वकील (Advocate) होना चाहिए.
उन्होंने कम से कम 7 वर्षों तक बकालत की प्रैक्टिस किया हो.
अंतिम 3 वर्षों में प्रति वर्ष कम से कम 24 केस में Appearance किया हो.
Prosecuting Officer / Asst. Prosecuting Officer को एक वकील के रूप में Treat किया जायेगा तथा इस पद पर आवेदन करने के लिए वो Eligible हैं.
योग्यता की गणना 20/01/2024 के अनुसार की जाएगी.
Age Limit
बिहार डिस्ट्रिक्ट जज पद पर आवेदन करने के लिए 01/01/2023 को अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम उम्र 50 वर्ष से कम होनी चाहिए.
Application Process for Bihar District Judge
पटना हाई कोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज वैकेंसी 2023 लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23/12/2023 से 20/01/2024 के बीच https://patnahighcourt.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है.
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 27/01/2024 तक डाक्यूमेंट्स अपलोड किया जा सकता है जैसे की Photograph, Signature, Written Declaration, Filling Bank Reference Number आदि.
ऑनलाइन आवेदक का प्रिंट आउट भी 27/01/2024 तक लिया जा सकता है.
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास रखें, क्योंकि मुख्य परीक्षा पास करने के उपरान्त जरुरी डाक्यूमेंट्स के आवेदन प्रिंट आउट की खोज की जाएगी.