Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Patna High Court Mazdoor Vacancy 2025: रेगुलर मजदूर (ग्रुप-सी पद), कुल रिक्ति 171, योग्यता 8वीं पास, अप्लाई ऑनलाइन

8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी 2025: यदि आप भी 8वीं पास हैं एवं बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो बता दें की बिहार में 8वीं पास के लिए एक बहुत हीं अच्छी सरकारी नौकरी निकली है. जी हाँ, पटना उच्च न्यायालय द्वारा Regular Mazdoor के 171 Fresh Vacancies के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. यह एक Group-C Post है जिसे Pay Matrix के Level: -1 (Rs.14800/- to Rs.40300/- के अंतर्गत रखा गया है. Patna High Court Regular Mazdoor Recruitment Examination 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17/02/2025 से शुरू हो चूका है तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18/03/2025 रखी गई है. भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Patna High Court Mazdoor Vacancy 2025 Summary

Recruitment AgencyThe High Court of Judicature at Patna
Post NameRegular Mazdoor
No. of Vacancies171 Posts
Eligibility8th Pass
Job LocationPatna, Bihar
Last Date18/03/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Patna High Court Mazdoor Recruitment 2025 Notification

पटना हाई कोर्ट द्वारा Advertisement No. PHC/01/2025 Dated: 11/02/2025 के अंतर्गत रेगुलर मजदूर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अंतर्गत कुल 171 रिक्त पदों पर रेगुलर मजदूर की बहाली की जाएगी. भर्ती का फुल नोटिफिकेशन पटना हाई कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर अपलोड करा दिया गया है. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

Important Dates for Online Form

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि: 17/02/2025.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 18/03/2025.
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 20/03/2025.

Application Fee

रेगुलर मजदूर पद हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी को निम्निल्खित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.

  • UR / BC / EBC / EWS के लिए: Rs.700.
  • SC / ST / OH (केवल बिहार के लिए): Rs.350.

Patna High Court Mazdoor Recruitment 2025: Post & Vacancy Details

SL.NO.CategoryNo. of VacanciesReserved for Women
01UR7424
02SC2710
03ST020
04EBC3111
05BC2007
06EWS1705
Total17157
  • कुल 171 पदों में से 7 पद Orthopedically Handicapped (OH) Locomotor Disabled अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है.

Patna High Court Mazdoor Salary Per month

Salary for 8th Pass Government Jobs in Bihar:-

  • Group-C: Level: -1 (Minus One) Rs.14,800 to 40,300/-

Eligibility Criteria for Patna High Court Mazdoor Vacancy 2025: 

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 01/01/2025 तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से कम से कम 8वीं उतीर्ण होना चाहिए.
  • अधिकतम शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से अधिकतम इंटरमीडिएट (12वीं) उतीर्ण होना चाहिए.
  • अधिमानी अर्हता:- साक्षात्कार के समय अन्य चीजें समान होने पर NCC ‘B’ Certificate होल्डर को वरीयता दी जाएगी.
  • साइकिल चलने की जानकारी होनी चाहिए.
  • Life Skill में प्रवीणता होना चाहिए.
  • अधिमानी अर्हता:-

ध्यान दें: अभ्यर्थी के पास 12वीं से अधिक योग्यता नहीं होनी चाहिए. यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि आवेदक के पास इस विज्ञापन में निर्धारित किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं पास) के अलावा डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित कोई उच्च योग्यता है, तो उन्हें न केवल तत्काल बर्खास्त कर दिया जाएगा बल्कि ऐसे आवेदकों / उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी चलाया जाएगा।

Age Limit for Patna High Court Mazdoor Bharti 2025

रेगुलर मजदूर पद की सीधी भर्ती हेतु दिनांक 01/01/2025 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 01/01/2007 के बाद का नहीं होना चाहिए. अभ्यर्थी की अधिकतम आयु निम्नलिखित होनी चाहिए.

Category CodeCategoryMax AgeBorn Not Earlier Than
01UR / EWS (Male)37 Years.02/01/1988
02UR / EWS (Female)40 Years.02/01/1985
03BC/EBC (Male & Female)40 Years02/01/1985
04SC/ST (Male & Female)42 Years.02/01/1983
05OH (Locomotor) All Category47 Years.02/01/1978
  • बिहार के आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छुट पाने के लिए Document Vertificate के समय उन्हें स्थायी निवास प्रमाण पत्र तथा श्रेणी प्रमाण पत्र (Caste / NCL) जमा करना होगा.
  • केंद्र सरकार अथवा बिहार सरकार के कर्मचारी को आधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट दी जाएगी.

Patna High Court Mazdoor Vacancy 2025: Selection Process

पटना हाई कोर्ट मजदूर पद के चयन हेतु (1) लिखित परीक्षा, (2) साइकिलिंग टेस्ट, एवं (3) स्किल टेस्ट एवं साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा. यदि आवेदकों की संख्या अधिक होती है तो लिखित परीक्षा हेतु शोर्ट-लिस्ट करने के लिए “प्रारम्भिक टेस्ट” आयोजित किया जायेगा. लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी, जिसमे न्यूनतम अहर्ता अंक 38 होगा. Patna High Court Mazdoor Syllabus 2025 की सम्पूर्ण जानकारी Bihar Sarkari Naukri .Com पर जल उपलब्ध होगा.

  • सभी अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा में उतीर्ण होने हैं उन्हें सबसे पहले Cycling Test के लिए बुलाया जायेगा.
  • जो अभ्यर्थी Cycling Test में पास होते हैं उन्हें Skill Test एवं Interview के लिए विचार किया जायेगा.
  • OH अभ्यर्थी के लिए Cycling Test जरुरी नहीं होगा.

Minimum Qualifying Standard:

  1. Preliminary Test (यदि होता है) में 40% अंक.
  2. Written Test में 40% अंक.
  3. Skill Test में 40% अंक.
  4. Interview में 30% अंक.

Patna High Court Mazdoor Bharti 2025 Important Information

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, अन्य सभी सर्टिफिकेट तथा कम से कम 8 रंगीन फोटोग्राफ (जो ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड किया गया था), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के समय जमा करने के लिए अभ्यर्थी अपने पास रखें.
  • परीक्षा के समय मांगे जाने पर जमा करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 2 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (वैसा हीं जो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड किया गया था) तथा अपना पहचान प्रत्र अपने पास रखें.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए

Document Upload for Patna High Court Mazdoor Online Form 2025

  • रंगीन फोटोग्राफ (White Background, 50 से 100 KB)
  • हस्ताक्षर (Black Pen, 10 से 20 KB)
  • 8वीं कक्षा का सर्टिफिकेट.
  • 8वीं कक्षा का मार्कशीट.
  • 10वीं का मार्कशीट.
  • 10वीं का सर्टिफिकेट.
  • वैध पहचान पत्र.
  • जाति / NCL / EWS प्रमाण पत्र.
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि है तो)

डाक्यूमेंट्स JPG/PNG फॉर्मेट में होना चाहिए साइज़ 50 KB से 100 KB के बिच होना चाहिए.

Patna High Court Mazdoor Online Form 2025: Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Patna High Court Mazdoor Vacancy 2025
Patna High Court Mazdoor Recruitment 2025

 

FAQ About Patna High Court Mazdoor Recruitment 2025

पटना हाई कोर्ट मजदूर की सैलरी कितनी है?

मजदूर एक ग्रुप-सी पद है तथा इस पद के लिए 14,800 से 40,300 रुपए प्रतिमाह सैलरी दिए जाएंगे।

पटना हाई कोर्ट मजदूर के लिए क्या योग्यता चाहिए?

पटना हाई कोर्ट द्वारा निकाली गई मजदूर पद हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए।