Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Patna High Court Personal Assistant (PA) Vacancy 2023: Notification Out

Patna High Court PA Vacancy 2023: दोस्तों, पटना हाई कोर्ट की तरफ से “Personal Assistant” की नई बहाली आ चुकी है जिसका नोटिफिकेशन Official Website patnahighcourt.gov.in पर 28 अगस्त 2023 को उपलब्ध करा दिया गया है. निजी सहायक की यह बहाली Direct Recruitment के आधार पर ली जाएगी. इसके लिए कुल 36 रिक्त पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा. यह Personal Assistant (Group-B) Post है जो Pay Scale Level-7 (Rs.44,900 – Rs.1,42,400) आता है. यदि आप भी बिहार में सरकारी नौकरी की बहाली सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

पटना हाई कोर्ट निजी सहायक का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 28/08/2023 से 18/09/2023 के बिच भरा जायेगा. इस बहाली से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे की योग्यता, रिक्ति, चयन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी  निचे उपलब्ध है.

Patna High Court Personal Assistant Vacancy 2023

Recruitment AgencyPatna High Court
Post NamePersonal Assistant
No. of Vacancies36
EligibilityGraduation
Job LocationBihar
Last Date18/09/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि: 28/08/2023
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 18/09/2023
  • शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 20/09/2023
  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: बाद में बताया जायेगा

Application Fee

  • UR / BC / EBC / EWS अभ्यर्थी के लिए: Rs.1100
  • SC / ST / OH अभ्यर्थी के लिए: Rs.550

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा.

Post & Vacancy Details

पद का नाम: पर्सनल असिस्टेंट (ग्रुप-बी)

कुल रिक्ति की संख्या: 36 पद

  • General – 15
  • SC – 06
  • ST – 01
  • EBC-07
  • BC-04
  • EWS-03

पटना हाई कोर्ट निजी सहायक सैलरी 2023

पटना हाई कोर्ट निजी सहायक ग्रुप-बी पद Pay Level 7 के अंतर्गत आता है जिसकी सैलरी Rs.44,900 से 1,42,400 के बिच है. इसके अलावा अन्य भत्ता भी दिया जायेगा.

Educational Qualification

इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास 01/01/2023 तक निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए.

  1. वो किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Gradution) पास होने चाहिए.
  2. उनके पास English Shorthand तथा English Typing का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  3. उनके पास 6 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  4. उन्हें 100 शब्द प्रति मिनट के स्पीड से अंग्रेजी शॉर्टहैंड-कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट देना होगा.
  5. उनका English Typing Speed 40 WPM होना चाहिए.

ध्यान दें: वैसे उम्मीदवार जिन्होंने Territorial Army में कम से कम 2 वर्षों तक सर्विस किया है तथा वैसे अभ्यर्थी जिनके पास NCC ‘B’ Certificate है, उन्हें Preference दिया जायेगा.

Age Limit

इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 01/01/2005 के बाद नहीं होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग है, जैसे…

  • UR तथा EWS (Male) के लिए: 37 वर्ष
  • UR तथा EWS (Female) के लिए: 40 वर्ष
  • BC/EBC (Male & Female) के लिए: 40 वर्ष
  • SC/ST (Male & Female) के लिए: 42 वर्ष
  • OH (Locomotor) के लिए: 47 वर्ष

PA Selection Process 

पर्सनल असिस्टेंट का चयन (1). Preliminary Test, (2) शॉर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट तथा (3) इंटरव्यू के आधार पर की जायेगा. Patna High Court Personal Assistant Syllabus तथा अन्य जानकारी हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध है. पर्सनल असिस्टेंट की परीक्षा पटना में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

जरुर देखें: Patna High Court Personal Assistant Syllabus in Hindi 2023

Apply Online Direct Link

PA Mains ResultClick Here
Online RegistrationClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Download SyllabusClick Here
How to ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Patna High Court Personal Assistant PA Vacancy 2023
Patna High Court PA Vacancy 2023