पटना हाई कोर्ट द्वारा SUVAS Cell हेतु ट्रांसलेटर (ग्रुप-बी) एवं ट्रांसलेटर कम प्रूफ रीडर (ग्रुप-बी) के कुल 80 रिक्त पदों नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31/05/2024 से शुरू हो चूका है तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30/06/2024 है. बता दें की यह वैकेंसी का दिनांक 28/05/2024 को Notification No. PHC/01/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, सिलेबस आदि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं.
Post Name & Vacancy Details
Category
Translator (Group-B)
Translator Cum Proof Reader (Group-B)
UR
26
08
EWS
06
02
SC
09
03
ST
01
01
EBC
11
04
BC
07
02
Total
60
20
महिलाओं के लिए अरक्षित
19
06
पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर सैलरी
यह एक ग्रुप-बी पद है जिसकी सैलरी पे-लेवल 7 के अंतर्गत दी जाएगी. इसका पे-स्केल Rs.44,900 से 1,42,400 के बिच है.
Eligibility Criteria for Translator
01/01/2024 तक आवेदक के पास कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तथा किसी एक विषय के रूप में अंग्रेजी होनी चाहिए.
हिंदी की जानकारी जरुरी है.
उनके पास 6 महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जिनके पास वकालत की डिग्री हैं उन्हें Preference दिया जायेगा.
उन्हें भी Preference दिया जायेगा जिन्हें Urdu / Maithili / Santhali भाषा आती है.
अधिमानी अर्हता:-
वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने Territorial Army में कम से कम 2 वर्षों के लिए सर्विस किया हो, या फिर जिसके पास NCC का ‘B’ सर्टिफिकेट है, उन्हें इंटरव्यू के समय Preference दिया जायेगा.
Patna HC Translator Age Limit
न्यूनतम आयु: आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
अधिकतम आयु: UR एवं EWS (Male) के लिए 37 वर्ष, UR एवं EWS (Female) के लिए 40 वर्ष, BC/EBC (Male, Female) के लिए 40 वर्ष, SC/ST (Male, Female) के लिए 42 वर्ष, तथा PWD OH (Locomotor) के लिए 47 वर्ष है.
उम्र सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जाएगी.
Selection Process
ट्रांसलेटर एवं ट्रांसलेटर कम प्रूफ रीडर का चयन लिखित परीक्षा, 20 wpm के साथ कंप्यूटर दक्षता परीक्षण तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. Minimum Qualifying Marks: लिखित परीक्षा में 40% अंक, कंप्यूटर दक्षता परीक्षण में 40% अंक तथा साक्षात्कार में 30% अंक.