Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

PPU UG 3rd Merit List 2023: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने जारी किया 3rd Merit List, डाउनलोड करें Offer Letter

PPU UG 3rd Merit List 2023: छात्रों, चार वर्षीया स्नातक डिग्री कोर्स (सत्र 2023-27) में एडमिशन के लिए Patliputra University द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. यदि आपने भी एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो जल्द से जल्द मेरिट लिस्ट देख लें एवं Offer Latter Download करके अपना नामांकन करवा लें. क्योंकि मेरिट लिस्ट जारी होते हीं UG Part-1 में एडमिशन शुरू हो चूका है.

बता दें की यह एक 4 वर्षीय डिग्री (B.A, B.Sc, B.Com) कोर्स है जिसमे नामांकन के लिए छात्र PPU Online Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. 1st Merit List में आने वाले सभी छात्रों को अंतिम तिथि 25/06/2023 तक Offer Latter Download करके अपना एडमिशन बताये गए कॉलेज करवा लेना होगा. जिन छात्रों का प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है वो दुसरे तथा तीसरे मेरिट लिस्ट का इन्तेजार करें.

 

PPU UG 3rd Merit List 2023 की घोषणा

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पार्ट-1 स्नातक एडमिशन (सत्र 2023-27) हेतु 1st मेरिट लिस्ट दिनांक 19/06/2023 को यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किया गया है. जिन छात्रों का चयन 2nd मेरिट लिस्ट में हो चूका है वो अपना नामांकन 25/06/2023 तक किसी भी परिस्थिति में करवा लें. कॉलेज द्वारा Admission को Validate करने की अंतिम तिथि 26/06/2023 बताई गयी है.

 

PPU UG 2nd Merit List 2023 की घोषणा

Patliputra University UG 3rd Merit List 2023 की घोषणा दिनांक 19/06/2023 को की जाएगी. 2nd Merit लिस्ट में चयनित छात्रों का कॉलेज में नामांकन 25/06/2023 तक किया जायेगा. कॉलेज द्वारा इस एडमिशन को Validate करने की तिथि 26/06/2023 होगी. वैसे छात्र जिनका नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में कॉलेज का चयन नहीं आता है वो दिनांक 19th June 2023 को दूसरा मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.

 

PPU UG 3rd Merit List 2023 की घोषणा

वैस छात्र एवं छात्राएं जीना चयन 1st तथा 2nd Merit List में नहीं हुआ है उनका चयन संभवतः 3rd मेरिट लिस्ट में हो सकता है. तीसरी एवं अंतिम Merit List की घोषणा दिनांक 27/06/2023 को यूनिवर्सिटी द्वारा की जाएगी. 3rd Merit List के अंतर्गत जिन छात्रों का चयन होता है वो अपना एडमिशन अंतिम तिथि 02/07/2023 तक करवा लें. कॉलेज द्वारा Admission को Validate करने की तिथि होगी 03/07/2023.

 

Merit List देखने के लिए चाहिए URN एवं Password

PPU UG 1st Merit List 2023 देखने एवं Offer Letter Download करने के लिए आपको फॉलो करना होगा ये कुछ स्टेप्स. यदि आपको यह टेक्निकल चीजें समज में नहीं आती है तो आप किसी भी साइबर कैफ़े में जाकर अपना Offer Letter Download करवा सकते हैं. यदि इस आप खुद से करना चाहते हैं तो निचे दिए गए Steps को फॉलो करें. ये बहुत हीं आसन है.

बता दें की Merit List देखने एवं Offer Letter Download करने के लिए आपके पास Unique Reference Number (URN) तथा Password का होना जरुरी है. अन्यथा आप PPU के पोर्टल पर लॉग इन नहीं कर पाएंगे. URN वही है जो “23G” से शुरू होता है, Example: 23G00198** एवं इसके साथ दिए जाने वाले 5 अंको का पासवर्ड. यदि आपके पास URN Number तथा Password नहीं है तो भी कोई बात नहीं, आप इसे फिर से अपने मोबाइल पर मंगवा सकते हैं. उनके लिए 10th Marksheet, 12th Marksheet तथा Registerd Mobile Number की जरुरत होती है.

 

देखें 2nd Merit List तथा डाउनलोड करें Officer Latter (Complete Steps)

Step-1: निचे दिए गए Direct List पर क्लिक करें तथा PPU को पोर्टल पर जाकर Valid URN एवं Password डालकर लॉग इन करें.

Step-2: Merit Status वाले Tab पर जाएँ तथा कॉलेज का लिस्ट देखें, यदि आपका किसी भी कॉलेज में चयन हुआ है तो उस कॉलेज के सामने Offer Letter Download करने का लिंक दिखाई देगा.

Step-3: Offer Letter वाले लिंक पर क्लिक करें, इसे डाउनलोड करें तथा A4 साइज़ पेपर में इसे प्रिंट करा लें. ध्यान रहे Officer Letter के बिना एडमिशन नहीं हो सकेगा.

Step-4: यदि आपका चयन किसी भी कॉलेज में नहीं हुआ है तो बस आपको इन्तेजार करना है अगली मेरिट लिस्ट की घोषणा के लिए. बहुत सारे छात्रों को Slid-up का भी Option दिया जाता है, जिसके द्वारा वो फिर से अपना College Preference तथा Honours Subject को बदल सकते हैं.

निष्कर्ष: Dear Student, यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा अथवा इससे आपको अच्छी इनफार्मेशन मिली तो Bihar Sarkari Naukri को जरुरी से जरुर सब्सक्राइब करें. Jobs तथा Education से सम्बंधित हर दिन नई-नई पोस्ट डाली डाली जाति है, धन्यवाद.

Important Link

Download Officer LatterClick Here
Apply OnlinePPU UG Admission 2023
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Leave a Comment