Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

पूर्वी चंपारण, बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव वैकेंसी 2024

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024: समाहरणालय, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, जिला पंचायत राज कार्यालय द्वारा ग्राम कचहरी न्याय मित्र / ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर संविदा आधारित भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. भर्ती की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 Summary

Recruitment Agencyजिला पंचायत राज कार्यालय, पूर्वी चंपारण
Post Nameग्राम कचहरी न्याय मित्र / ग्राम कचहरी सचिव
No. of Vacanciesग्राम कचहरी वैकेंसी विवरण
Eligibility12वीं, विधि स्नातक
Job Locationपूर्वी चंपारण, बिहार
Last Date25/11/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 25/11/2024 (शाम 5 बजे तक)
  • मेघा सूचि तैयार करके प्रकाशित करने की तिथि: 05/12/2024
  • तैयार किया गया पैनल पर आपत्ति देने की तिथि: 20/12/2024
  • दावा / आपत्ति निराकरण के पश्चात अंतिम रूप से तैयार मेघा सूचि का प्रकाशन: 26/12/2024
  • मेघा सूचि के अनुसार ग्राम कचहरी के न्यायमित्र / ग्राम कचहरी सचिव के रिप्त पद पर काउंसलिंग की तिथि: 28/12/2024
  • काउंसलिंग के बाद नियोजन पत्र का वितरण की तिथि: 30/12/2024

Application Fee

ग्राम कचहरी न्यायमित्र तथा ग्राम कचहरी सचिव पद हेतु कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा

Post, Vacancy & Eligibility

01. ग्राम कचहरी न्यायमित्र:-

  • मानदेय: Rs.7000 प्रति माह
  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से विधि स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • आयु सीमा: 01/01/2024 को आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.

02. ग्राम कचहरी सचिव:-

  • मानदेय: Rs.6000 प्रति माह
  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) उतीर्ण होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 01/08/2024 को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु BC/EBC (Male/Female) के लिए 40 वर्ष,  UR (Female) के लिए 40 वर्ष, SC/ST (Male / Female) के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए.

ध्यान दें: उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक पूर्वी चंपारण जिले का निवासी होना चाहिए.

Selection Process

  • योग्यता अभ्यर्थी जिनका चयन किया जायेगा वो काउंसलिंग के निर्धारित तिथि / समय एवं स्थान पर अपने सभी मूल प्रमाण पत्र / अंक पत्र / जाति प्रमाण पत्र के साथ-साथ उनकी फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होंगे.
  • नियोजन के पहले आवश्यकता अनुसार निवास प्रमाण पत्र देना होगा.
  • आवेदन फॉर्म पर पासपोर्ट साइज़ फोटो का Self Attested होना जरुरी होगा.

How to Apply

आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरकर अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित प्रमाण पत्र / अंक पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि से सम्बंधित प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी एवं दो 10″x6″ का पता लिखा हुआ लिफाफा स्टाम्प के साथ एक लिफाफे में सील करके निबंधित डाक द्वारा “प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय” भेज दें अथवा कार्यालय में स्वंय जा कर उसे जमा करा दें. ध्यान दें, लिफाफे के ऊपर पद का नाम जरुर अंकित करें.

Important Links

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp