Upcoming Vacancy in Rajasthan 2025: राजस्थान में अलग-अलग विभागों से अकसर नई-नई भर्ती निकाली जाती है. यदि आप भी राजस्थान के निवासी है अथवा राजस्थान में हीं सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके काम की है. इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह जान पाएंगे की वर्ष 2025 राजस्थान में कौन-कौन सी भर्ती आने वाली है, नोटिफिकेशन कब से जारी होगा, आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू है आदि सभी जानकारी यहाँ मिल जाएगी.
राजस्थान में कौन सी वैकेंसी आने वाली है 2025 में
वर्ष 2025 में राजस्थान में निम्नलिखित भर्ती आने वाली है.
आर्गेनाइजेशन | पद का नाम | कुल रिक्ति |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RRSB) | परिचालक | 500 |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RRSB) | चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी | 52,453 |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RRSB) | लाइब्रेरियन ग्रेड-III | 548 |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RRSB) | पशुधन सहायक | 2041 |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RRSB) | ड्राईवर | 2756 |
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड | जूनियर इंजिनियर, टेकनिशियन | 487 |
कुल पद | 58785 |
उपरोक्त भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ये सारी भर्तियाँ वर्ष 2025 के अलग-अलग महीनों में निकाली जाएगी तथा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जायेंगे. भर्ती से सम्बंधित में सभी लेटेस्ट अपडेट BiharSarkariNaukri.Com पर समय-समय पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. अलग-अलग विभागों द्वारा निकाली जाने वाली भर्ती की विस्तारपूर्वक जानकारी निचे उपलब्ध कराया जा रहा है.
Rajasthan Staff Selection Board Conductor (परिचालक) Vacancy 2024
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा परिचालक सीधी भर्ती 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 27/03/2024 से 25/04/2024 के बीच भरा जायेगा. परिचालक हेतु कुल पदों की संख्या 500 है, इसमें से 44 पद अनुसूचित क्षेत्र एवं 456 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए निकाली गई है. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी परीक्षा उतीर्ण तथा परिचालक का लाइसेंस रखने वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan Staff Selection Board 4th Grade Staff Vacancy 2024
विज्ञापन संख्या: 19/2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21/03/2024 से 19/04/2025 के बीच किया जायेगा. 4th Grade Staff की यह भर्ती कुल 52,453 पदों पर निकाली गई है. 10वीं पास अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे दिए गए विज्ञापन में उपलब्ध है.
Rajasthan Staff Selection Board Librarian Grade 3 Vacancy 2024
विज्ञापन संख्या 18/2024: पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 3 सीधी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05/03/2025 से शुरू होगा तथा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 03/04/2025 होगी. बता दें की यह भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड निकाली गई है. भर्ती का Detailed Notification अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. लाइब्रेरियन ग्रेड-3 हेतु कुल पदों की संख्या 548 है. इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. योग्यता की बात करें तो इसके लिए Senior Secondary with Certificate in Library Science / Bachelor of Library & Information Science / Diploma in Library & Information Science होनी चाहिए.
Rajasthan Staff Selection Board Livestock Assistant Vacancy 2024
विज्ञापन संख्या 15/2024: राजस्थान पशुपालन विभाग में Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) द्वारा पशुधन सहायक सीधी भर्ती 2024 हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31/01/2025 से लेकर 01/03/2025 के बीच होगा. पशुधन सहायक पद हेतु कुल रिक्ति 2041 निकाली गई है. इस पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन की न्यूनतम योग्यता Intermediate Science एवं Livestock Assistant का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इस पद के लिए आवेदन की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कोटिवार रिक्ति तथा अन्य जानकारी निचे दिए गए Detailed Notification में उपलब्ध है.
दोस्तों, उपरोक्त जानकारी राजस्थान में आने वाली वैकेंसी की थी. यदि आप यह जानना चाहते हैं की राजस्थान में अभी कौन सी वैकेंसी निकली है तो इस लिंक के माध्यम से वो सारी जानकारी प्रपात कर सकते हैं. राजस्थान में आने वाली और अधिक भर्ती की जानकारी जल्द हीं उपलध करा दी जाएगी.