RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025: रेलवे ALP CBT 2 परीक्षा 2025 को Reschedule कर दिया गया है. अब यह परीक्षा 2 मई एवं 6 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. ध्यान दें, इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 19/03/2025 को 1st Shift में होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे तथा 19/03/2025 के 2nd Shift एवं 20/03/2025 के 1st Shift एवं 2nd Shift में शामिल नहीं हुए थे.
CBT 2 हेतु एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले उपलब्द करा दिया जायेगा तथा City Slip परीक्षा के 10 दिन पहले उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस आर्टिकल में हम CBT 2 का Admit Card, Exam City Slip, Shift Timing आदि की पूरी जानकारी देंगे.
RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025 Overview
Article Name | RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025 |
Exam Name | RRB ALP CBT 2 Re-Exam 2025 |
Exam Authority | Railway Recruitment Board (RRB) |
Post Name | Assistant Loco Pilot (ALP) |
Re-Exam Date | 02/05/2025 & 06/05/2025 |
Exam Shift | 1st Shift-7.30AM & 2nd Shift-12.30 PM |
Admit Card Download Date | 4 Days Before Exam |
City Intimation Slip Download Date | 10 Days Before Exam |
Official Website | www.rrbranchi.gov.in |
RRB ALP CBT 2 Reschedule Notice 2025 – नई Date, Shift और City Slip डिटेल्स हिंदी में
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा दिनांक 19/03/2025 एवं 20/03/2025 को Scheduled CBT-2 परीक्षा को Re-Schedule कर दिया गया है. अब यह परीक्षा दिनांक 02/05/2025 एवं 06/05/2025 को आयोजित की जाएगी. Govt of India, Ministry of Railway, RRB द्वारा CBT 2 Exam Re-Schedule की नोटिस अधिकारिक वेबसाइट www.rrbranchi.gov.in पर उपलब्ध कर दी गई है. इस परीक्षा में कौन-कौन अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, एडमिट कार्ड एवं सिटी स्लिप कब से डाउनलोड होगा, ये सारी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
RRB ALP CBT 2 Rescheduled Exam 2025 में कौन-कौन अभ्यर्थी हो सकते है शामिल?
📌 वो सभी अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा 19/03/2025 (1st Shift) को आयोजित की गयी थी (उन्हें छोड़कर जिन्होंने यह परीक्षा दे दिया था)
📌 वो सभी अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा 19/03/2025 (2nd Shift) को आयोजित होने वाली थी.
📌 वो सभी अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा 20/03/2025 (1st & 2nd Shift) को आयोजित होने वाली थी.
RRB ALP CBT 2 Re-Exam 2025: देखें नई Exam Date, Shift एवं Timings
New Exam Date | Shift | Timing |
---|---|---|
02/05/2025 | 1st Shift | 7.30 AM |
2nd Shift | 12.30 PM | |
06/05/2025 | 1st Shift | 7.30 AM |
2nd Shift | 12.30 PM |
RRB ALP CBT 2 Exam 2025: City Intimation Slip तथा Call Letter की जानकारी
रलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) CBT 2 परीक्षा हेतु City Intimation Slip एवं Call Letter डाउनलोड करने का लिंक रेलवे बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है.
CBT 2 परीक्षा के 10 दिनांक पहले अभ्यर्थी City Intimation Slip डाउनलोड कर सकते हैं एवं परीक्षा के 4 दिन पहले Call Letter डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.
RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025 Download: Step By Step Process
असिस्टेंट लोको पायलट CBT-2 परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से बस 4 दिन पहले उपलब्ध कराया जायेगा. हालाँकि सिटी स्लिप 10 दिन पहले से डाउनलोड किया जा सकता है. City Slip में परीक्षा का शहर की जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step-1: 👉 निचे दिए गए “Admit Card Download” लिंक पर क्लिक करें.
Step-2: 👉 अपने Registration Number एवं Date of Birth के माध्यम से Login करें.
Step-3: 👉 Admit Card वाले सेक्शन में जाएँ तथा Download करें.
Step-4: 👉 Downloaded Admit Card को A4 Size Paper पर प्रिंट करें.
(निष्कर्ष Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025, City Slip, New Exam Dates, Shift एवं Timing की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है, जिसमे हमने Re-Schedule Exam की तिथि, शिफ्ट एवं समय को अच्छी तरह बताया है, City Intimation Slip एवं Admit Card कब से डाउनलोड होगा इसकी जानकारी दी है, तथा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसकी Step-By-Step जानकारी ऊपलब्ध कराई है. इसके अलाव यह भी बता दें की RRB ALP Vacancy 2025 (9970 Posts) के लिए भी आवेदन चल रहा है. यदि आवेदन फॉर्म भरने के इच्छुक हैं तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.
Apply Online: 👉 Railway ALP Vacancy 2025 (9970 Posts)
RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025 Download Link
Download Admit Card | Download (Before 4 Days of Exam) |
Download City Slip | Download (Before 10 Days of Exam) |
CBT 2 Re-Schedule Exam Notice | Download Notice |
Official Website | Visit Website |
