Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

आरआरबी एनटीपीसी अधिसूचना 2024: रेलवे में होगी 11558 पदों पर नई भर्ती | RRB NTPC Recruitment 2024

RRB NTPC Notification 2024: रेल मंत्रालय द्वारा Non-Technical Popular Category Graduate Level Post के अंतर्गत Goods Trains Manager, Station Master, Chief Comm. Cum Ticket Supervisor, Jr. Accounts Asstt. Cum Typist तथा Sr. Clerk Cum Typist की भर्ती निकाली गई है. जबकि Non-Technical Popular Category Under Graduate Level Post के अंतर्गत Accounts Clerk Cum Typist, Comm. Cum Ticket Clerk, Jr. Clerk Cum Typist तथा Trains Clerk की बहाली निकाली गई है. यह दो अलग-अलग नोटिफिकेशन CEN-05/2024 एवं CEN 06/2024 के अंतर्गत निकाली गई है.

इन पदों पर भर्ती के लिए फुल नोटिफिकेशन भी जारी कर गया है जिसमे आप पदों के नाम, पदों की संख्या, RRB Wise Vacancy Details तथा Post Wise Vacancy Details भी उपलब्ध कराया गया है. यहाँ बहाली NTPC के अंतर्गत Graduate तथा Intermediate उतीर्ण उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है.

Read Also: Punjab and Haryana High Court Peon Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 300 चपरासी पदों पर निकली भर्ती

आरआरबी एनटीपीसी अधिसूचना 2024

Govt. of India, Ministry of Railways, Railway Board द्वारा यह अधिसूचना 11,558 पदों पर भर्ती हेतु निकाली गई है. यह सारे पद नॉन-टेक्निकल पोपुलर केटेगरी के अंतर्गत भरे जायेंगे. Graduate Level Posts के अंतर्गत 8113 तथा Non-Graduate Level Posts के अंतर्गत 3445 पदों पर भर्ती निकाली गई है. RRB NTPC Vacancy 2024 का फुल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Full Notification डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

 

आरआरबी एनटीपीसी महत्वपूर्ण तिथि 2024

EventCEN-05/2024 (Graduate Posts)CEN-06/2024 (Non-Graduate Posts)
Opening of Online Application14/09/202421/09/2024
Closing Date of Online Form20/10/2024 (Extended)227/10/2024 (Extended)

 

आरआरबी एनटीपीसी आवेदन शुल्क 2024

CategoryApplication Fee
SC, ST, EXS, PWD, Female, Transgender, Minorities एवं Economically Backward Class के लिएRs.250
बाकी सभी अभ्यर्थीओं के लिएRs.500
  • 500 रुपये के आवेदन शुल्क में 400 रूपया वापस अभ्यर्थी के बैंक अकाउंट पर भेज दिया जायेगा. वहीँ 250 रुपप्ये के आवेदन शुल्क में से पूरा का पूरा 250 रूपया आवेदक को भेज दिए जायेगा.
  • ध्यान रहे, यह पैसा केवल उन्हीं को वापस किया जायेगा जो CBT परीक्षा में शामिल होते हैं. यदि आप परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, तो आपका आवेदन शुल्क वापस नहीं होगा.

 

आरआरबी एनटीपीसी फुल फॉर्म

Railway Recruitment Board अर्थात RRB एक रिक्रूटमेंट एजेंसी है जिसके माध्यम से रेलवे में बहाली की जाति है. यह बोर्ड भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करती है. RRB NTPC एक परीक्षा है जिसका फुल फॉर्म होता है Railway Recruitment Board Non-Technical  Popular Category. इसके अलावा RRB द्वारा RRB Group-D Recruitment, RRB ALP तथा RRB Technician परीक्षा भी आयोजित की जाति है.

 

आरआरबी एनटीपीसी वैकेंसी डिटेल्स 2024

NTPC Under-Graduate Level Post के 3404 पद तथा NTPC Graduate Level Posts के अंतर्गत 7479 वैकेंसी निकाली गई है. दोनों केटेगरी के पदों को मिला दिया जाए तो यह कुल 10,884 पद होते हैं. आइए निचे देखते हैं Post Wise Vacancy Details.

NTPC Graduate Level Posts (CEN 05/2024)
SL.Post NameNo. of Vacancies
01.Chief Commercial Cum Ticket Supervisor1736
02.Sational Master994
03.Goods Train Manager3144
04.Junior Account Assistant Cum Typist1507
05.Senior Clerk Cum Typist732
Total8113
NTPC Non-Graduate Level Posts (CEN 06/2024)
01.Commercial Cum Ticket Clerk2022
02.Accounts Clerk Cum Typist361
03.Junior Clerk Cum Typist990
04.Trains Clerk72
Total3445
Grand Total11,558

 

आरआरबी एनटीपीसी योग्यता 2024

शैक्षणिक योग्यता: NTPC के अंतर्गत निकाली गई सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन होता है. अभ्यर्थी जिन्होंने किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक में उपाधि प्राप्त हो, वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के अलावा कुछ पदों के लिए टाइपिंग भी जरुरी होता है. शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित पूरी जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध करा दिया जायेगा.

आयु सीमा: आने वाले  RRB NTPC 2024 परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा Graduate Level Post के लिए 36 वर्ष तथा Non-Graduate Level Post के लिए 33 वर्ष होगी. आयु सीमा की गणना 01/01/2025 के अनुसार की जाएगी.

आयु सीमा में छुट: आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट प्रदान की जाती है. जैसे OBC-Non-Cremy Later के लिए 3 वर्षो की छुट, SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष तथा PWD कैंडिडेट के लिए 10, 13 एवं 15 वर्षो की छुट.

 

आरआरबी एनटीपीसी सैलरी 2024

एनटीपीसी के अंतर्गत आने वाले पदों की सैलरी की बात करें तो Commercial Cum Ticket Clerk के लिए Rs.21,700 तथा अन्य पदों के लिए 19,900 है. यह सैलरी 7th Pay Commission के अनुसार प्रदान की जाती है.

 

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2024

RRB NTPC Admit Card 2024 डाउनलोड करने का लिंक रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाता है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है. RRB द्वारा परीक्षा की तिथि से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया जाता है. एडमिट कार्ड का लिंक उपलब्ध होते हीं हम उसे इस पेज पर उपलब्ध करा देंगे.

Read Also: CISF Constable Fire Male Recruitment 2024 (1130 Vacancies)

 

आरआरबी एनटीपीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2024

RRB NTPC 2024 का फुल नोटिफिकेशन आना अभी वाकी है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. RRB द्वारा इस भर्ती का Detailed Notification जारी किया जायेगा. Detailed Notification में आप देखे सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि तथा अंतिम तिथि. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए RRB के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना  होगा तथा दिए गए Apply Onlin Link के माध्यम से फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के लिए Direct Link निचे भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.

आरआरबी एनटीपीसी एप्लीकेशन फॉर्म इम्पोर्टेन्ट लिंक

Apply OnlineCEN No. 05/2024 (Graduate Level)
LoginClick Here
Download Notification

CEN No.05/2024 (Graduate Level)

CEN No. 6/2024 (Under Graduate Level)

Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

आरआरबी एनटीपीसी अधिसूचना 2024
RRB NTPC Notification 2024

 

FAQ About RRB NTPC Notification 2024

आरआरबी एनटीपीसी का क्या काम है?

आरआरबी एनटीपीसी एक प्रतियोगिता परीक्षा है जो रेलवे द्वारा आयोजित की जाती है. इसके माध्यम से Under-Graduate तथा Graduate Level पदों पर भर्ती की जाती है.

आरआरबी एनटीपीसी में कौन कौन से पद होते हैं?

आरआरबी एनटीपीसी के अंतर्गत Accounts Clerk Cum Typist, Comm. Cum Ticket Clerk, Jr. Clerk Cum Typist, Trains Clerk, Goods Trains Manager, Satation Master, Chief Comm. Cum Ticket Supervisor, Jr. Accounts Asstt. Cum Typist, Sr. Clerk Cum Typist पदों पर भर्ती की जाती है.

NTPC के लिए कितने एग्जाम होते हैं?

RRB NTPC के अंतर्गत आने वाले पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट तथा टाइपिंग टेस्ट आदि आयोजित की जाती है.

एनटीपीसी में सिलेक्शन कैसे होता है?

RRB NTPC के अंतर्गत सभी पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1) एवं CBT-2 शामिल किया गया है. इसके बाद टाइपिंग टेस्ट (स्किल टेस्ट) / एप्टीट्यूड टेस्ट आदि आयोजित की जाती है.