RWD Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025: ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार द्वारा 231 पदों पर सहायक अभियंता (असैनिक) की नई बहाली निकाली गई है. यह एक अस्थायी पद है एवं इसका नियोजन संविदा के आधार पर किया जायेगा. योग्य अभ्यर्थी जो भारत के निवासी है, इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/01/2025 से 03/02/2025 के बीच कर सकते हैं. ग्रामीण कार्य विभाग बिहार भर्ती 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध कराया जा रहा है.
Gramin Karya Vibhag Bihar Vacancy 2025 के अंतर्गत निकाली गई 231 पदों पर असिस्टेंट इंजिनियर पद हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क का जिक्र नहीं किया गया है.
RWD Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025: Post Details
Post Name: Assistant Engineer (Civil)
Salary: Rs.80,000 Per Month
Category
Total Vacancy
SC
37
ST
02
EBC
42
BC
28
BC-Female
07
EWS
23
UR
92
Total
231
कुल 231 पदों में से कोटिवार 35% का क्षैतिज आरक्षण महिलाओं के लिए दिया गया है.
स्वतंत्रता सेनानी के परिवार तथा दिव्यांग अभ्यर्थी को भी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जायेगा.
Eligibility Criteria for Bihar Assistant Engineer (Civil) Recruitment 2025
आवेदक किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय से सिविल अभियंत्रण में डिग्रीधारी अथवा डिप्लोमाधारी होना चाहिए.
अभियंत्रण संस्थान भारत का सह-सदस्य हो अथवा अभियंताओं के संस्थान (भारत) से प्रशाखा “अ” और “आ” में उतीर्ण हुआ हो अथवा अभियंताओं के संस्थान (भारत) द्वारा प्रस्वीकृत संस्थान से प्रशाखा “अ” और “आ” के समतुल्य परीक्षा में उतीर्ण होकर अन्य उपाधि प्राप्त की हो.
यूनाइटेड किंगडम के किसी अभियंत्रण महाविद्याय से विश्वविद्यालय डिग्रीधारी या डिप्लोमा हो अथवा यथा स्थिति सिविल अभियंताओं के संस्थान का सह-सदस्य हो.
Age Limit for Assistant Engineer (Civil) Post
दिनांक 01/01/2025 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर आरक्षण कोटिवार विनिश्चित उम्र सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए.
Gramin Karya Vibhag Bihar Vacancy 2025: Selection Process
असिस्टेंट इंजिनियर (सिविल) का चयन दिनांक 01/01/2025 तक के वैध GATE (Graduate Aptitude Test in Engineerng) Score के आधार पर किया जायेगा.
यह बहाली संविदा के आधार पर निकाली गई है तथा संविदा के आधार पर नियोजन की अवधि, नियोजन की तिथि से एक वर्ष के लिए अथवा नियमित नियुक्ति होते तक (जो पहले हो) होगी.