Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

SGPGIMS Group B and C Recruitment 2024: नर्सिंग ऑफिसर, टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, रिसेप्शनिस्ट समेत 419 पदों पर आवेदन शुरू

SGPGIMS Group B and C Recruitment 2024: Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences, Lucknow द्वारा Group-B एवं Group-C पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. नर्सिंग ऑफिसर, टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, रिसेप्शनिस्ट समेत 419 पदों पर दिनांक 08/06/2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार SGPGIMS के अधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जा कर आवेदन की अंतिम तिथि 25/06/2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SGPGIMS Nursing Officer Recruitment 2024: दोस्तों, नर्सिंग ऑफिसर पद की बात करना जरुरी है, क्योकिं इस भर्ती में सबसे ज्यादा Highlighted पद यही है. यह एक Group-B पद है. इस पद के लिए सबसे ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है. इस Recruitment Notification में विज्ञापन संख्या I/48/6/Rectt/2023-24 के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर के लिए कुल 260 वैकेंसी निकाली गई है, जो की सबसे ज्यादा है.

SGPGIMS Group B and C Recruitment 2024 Summary

Recruitment AgencySGPGIMS, Lucknow
Post NameGroup B and C
No. of Vacancies419
EligibilityGraduate, 12th
Job LocationLucknow Utter Pradesh
Last Date25/06/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 08/06/2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25/06/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 25/06/2024
  • CBT परीक्षा तिथि: N/A

Application Fee

SGPGIMS Group B and C Recruitment 2024 हेतु आवेदन शुल्क की भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. अलग-अलग वर्गों के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो यह है…

  • UR, OBC, EWS वर्ग के लिए: Rs.1180/-
  • SC, ST वर्ग के लिए: Rs.708/-

SGPGIMS Group B and C Post Vacancy Details

यहाँ आप देख पाएंगे पदों के नाम उनका विज्ञापन संख्या, रिक्ति की संख्या आदि. बता दें की सभी पदों का विज्ञापन संख्या अलग-अलग है, इसलिए आवेदन करते समय विद्यापन संख्या अछित तरह देख कर आवेदन करें.

Advt. No.Post NameTotal VacancyPay Level
I/48/1/Rectt/2023-24Junior Engineer (Telecom)01Level-6
I/ 48/2/ Rectt/ 2023-24Senior Administrative Assistant09Level-4
I/ 48/4/ Rectt/ 2023-24Stenographer20Level-4
I/ 48/5/ Rectt/ 2023-24Receptionist19Level-5
I/ 48/6/ Rectt/ 2023-24Nursing Officer260Level-7
I/ 48/7/ Rectt/ 2023-24Perfusionist05Level-6
I/ 48/8/ Rectt/ 2023-24Technician (Radiology)15Level-6
I/ 48/9/ Rectt/ 2023-24Medical Lab Technologist23Level-6
I/ 48/10/ Rectt/ 2023-24Technician (Radiotherapy)09Level-6
I/ 48/11/ Rectt/ 2023-24Technical Assistant (Neuro-otology)02Level-6
I/ 48/12/ Rectt/ 2023-24Junior Physiotherapist02Level-6
I/ 48/13/ Rectt/ 2023-24Junior Occupational Therapist02Level-6
I/ 48/14/ Rectt/ 2023-24Nuclear Medicine Technologist07Level-5
I/ 48/15/ Rectt/ 2023-24Technician (Dialysis)37Level-5
I/ 48/17/ Rectt/ 2023-24Sanitary Inspector Grade-I08Level-5

 

यहाँ देखते हैं SGPGIMS Group B and C Recruitment 2024 का Category Wise Vacancy Details.

Post NameSCSTOBCEWSURTotal
Junior Engineer (Telecom)0101
Senior Administrative Assistant03020409
Stenographer05070820
Receptionist06070619
Nursing Officer1141908119260
Perfusionist01020205
Technician (Radiology)0401030615
Medical Lab Technologist09021223
Technician (Radiotherapy)0402010309
Technical Assistant (Neuro-otology)010102
Junior Physiotherapist0202
Junior Occupational Therapist010102
Nuclear Medicine Technologist02020307
Technician (Dialysis)1001131337
Sanitary Inspector Grade-I0103010308

SGPGIMS Group B and C Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Junior Engineer (Telecom):-

Telecommunication / Electronics Engineering में दो वर्षों का 1st Class Diploma एवं सम्बंधित क्षेत्र में 2 वर्षो का अनुभव.

Senior Administrative Assisant:-

  1. Noting, Drafting एवं Computer Knowledge के साथ स्नातक की उपाधि.
  2. अंग्रेजी में 30 wpm की टाइपिंग स्पीड अथवा हिंदी में 25 wpm की टाइपिंग स्पीड.
  3. Govt / Public Sector में कम से कम एक वर्ष का अनुभव.

Stenographer:-

  1. स्नातक डिग्री
  2. हिंदी अथवा अंग्रेजी में 80 wpm की स्टेनोग्राफी स्पीड.
  3. टाइपिंग स्पीड: अंग्रेजी में 30 wpm अथवा हिंदी 25 wpm.
  4. Computer Application की जानकारी.

Receptionist:-

  1. मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री.
  2. Journalism / Public Relations में Post Graduate Diploma.

Nursing Officer:-

  1. Indian Nursing Council द्वारा मान्यताप्राप्त Institute / University से B.Sc (Hons) Nursing / B.Sc Nursing. अथवा B.Sc (Post Certificate) / Post Basic B.Sc Nursing.
  2. State / India Nursing Council में Nurse & Modwife के रूप में Registered.

अथवा

  1. GNM Diploma + Registered as Nurse & Midwife + 2 Years Exprience in 50 Bedded Hospital.

Perfusionist:-

  1. Medical Perfsion में B.Sc Degree अथवा Perfusion Technology Certificate के साथ B.Sc Degree.
  2. Clinical Perfusion में 1 वर्ष का अनुभव.

Technician (Radiology):-

  1. विज्ञान विषय के साथ Intermediate (10+2).
  2. Radiography में 2 वर्ष का डिप्लोमा.
  3. Radiographer के रूप में 1 वर्ष का डिप्लोमा.

अथवा

Radiography में 3 वर्ष का B.Sc (Hons) कोर्स.

Medical Lab Technologist:-

Medical Laboratory Technology / Medical Laboratory Science में स्नातक डिग्री एवं 100 Bed वाला Laboaratory से Attached Hospital में 2 वर्ष का relevant experience.

Technician (Radiotherapy):-

  1. विज्ञान विषय के साथ Intermediate (10+2).
  2. Radiotherapy Techniques में 2 वर्ष का Diploma Course.
  3. Radiotherapy Technician के रूप में 1 वर्ष का अनुभव.

अथवा

  1. Radiotherapy में 3 वर्ष का B.Sc (Hons) Course.

Technical Assistant (Nuro-Otology):

मान्यताप्राप्त संस्थान से Speech एवं Hearing में B.Sc Degree.

Junior Physiotherapist:-

  1. विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट (10+2).
  2. Physiotherapy Therapy (MPT) में Master Degree.

Junior Occupational Therapist:-

  1. विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट (10+2).
  2. Occupational Therapy (MOT) में Master Degree.

Nuclear Medicine Technologist:-

Life Science तथा Other Science में B.Sc + Medical Radiation and Isotope Techniques में 1 वर्ष का डिप्लोमा.

Technician (Dialysis):-

Dialysis Technology में B.Sc अथवा B.Sc तथा Dialysis Technology में 2 वर्ष का डिप्लोमा एवं Dialysis Technician के रूप में 1 वर्ष का अनुभव.

Sanitary Inspector Gr.I:-

  1. मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन.
  2. Sanitary Inspector Course का Certificate.
  3. किसी प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में 7 वर्ष का अनुभव.

Age Limit

इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक की आयु सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी. उम्र सीमा में छुट से सम्बंधित पूरी जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध है.

SGPGIMS Group B and C Recruitment 2024 Selection Process

योग्य अभ्यर्थी का चयन Common Recruitment Test (CRT) तथा Skill Test / Technical Examination के आधार पर किया जायेगा. Common Recruitment Test लाए गए अंको के आधार पर Final Merit List तैयार किया जायेगा.

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download Corrigendum
Click Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

SGPGIMS Group B and C Recruitment 2024
SGPGIMS Group B and C Recruitment 2024

 

SGPGIMS Recruitment 2024 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • ऑनलाइन आवेदन करते समय विज्ञापन संख्या का उल्लेख करना जरुरी है.
  • परीक्षा की तिथि, परीक्षा का केंद्र तथा इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे सिलेबस आदि, SGPGIMS के अधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर अलग से उपलोड किया जायेगा.
  • पहले से सरकारी नौकरी कर रहे आवेदक को अपने Employers से No Objection Certificate जमा करना जरुरी है.
  • अधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in माध्यम से आवेदक परीक्षा का Call Letter / Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Admit Card Download करने के लिए Registration Number एवं Date of Birthi की जरुरत होगी.
  • Written Test / Skill Test / Interview के लिए कोई DA / TA नहीं दिया जायेगा.

 

Required Documents for SGPGIMS Group B and C Recruitment 2024

ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन के पास निम्नलिखित स्कैन डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है.

  1. हाल हीं का खीचा हुआ रंगीन फोटोग्राफ (Max 80 kb)
  2. हस्ताक्षर (Max 80 kb)
  3. एक Valid Email Id.
  4. एक Mobile Number.
  5. 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन का स्कैन किया हुआ मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट.
  6. जाति, निवास तथा अनुभव सर्टिफिकेट.