Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

शिवहर जिला आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका भर्ती 2024 – Bihar Anganwadi Vacancy

Sheohar Bihar Anganwadi Sevika Sahayika Vacancy 2024: यदि आप एक महिला हैं एवं बिहार के शिवहर जिले में रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जिला प्रोग्राम प्रशाखा, समाहरणालय, शिवहर द्वारा विभिन्न बाल विकास परियोजनायों हेतु आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका की नई वैकेंसी निकाली गई है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 18/10/2024 से 03/11/2024 के बिच भरा जायेगा. भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

Bihar Anganwadi Sevika Sahayika Vacancy 2024

भर्ती एजेंसीजिला प्रोग्राम शाखा, शिवहर
पद का नामआंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका
पदों की संख्या66 पद
योग्यताइन्टर पास
जॉब लोकेशनशिवहर, बिहार
अंतिम तिथि03/11/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 18/10/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 03/11/2024
  • मेधा सूचि प्रकाशन की तिथि: 15/11/2024 से 01/12/2024

Application Fee

इस पद के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

परियोजनाएवं प्रखण्डवार रिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों की विवरणी कुछ इस प्रकार हैं.

क्रं. सं.प्रखण्ड का नामसेविकासहायिका
01.पुरनहिया0308
02.पिपराही0815
03.शिवहर0108
04.डुमरी कटसरी003
05.तरियानी1010
कुल2244

Eligibility Criteria

आंगनवाड़ी सेविका तथा सहायिका पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से इन्टर (12वीं) उतीर्ण होना चाहिए. सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों का चयन सेविका तथा सहायिका पद पर किया जायेगा.

ध्यान दें: आवेदक एक मतदाता एवं उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए इस वार्ड के लिए वो आवेदन कर रहा हो. इसके साथ हीं आवेदक को स्थायी आवेदन फॉर्म के साथ आवासीय प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा.

Age Limit

दोनों पदों हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

Selection Process for Anganwadi Sevika Sahayika

आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका का चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पंचायत चुनाव / नगर निकाय चुनाव के लिए निर्धारित वार्ड की अरक्षित कोटि के अंतर्गत जो महिला अभ्यर्थी आती हो, वही चयन के योग्य होंगी.

रिक्त वार्ड की अरक्षित कोटि में योग्य महिला उम्मीदवार के उपलब्ध नहीं होने पर क्रमानुसार SC / ST / EBC / Monority / BC / UR की उम्मीदवार को चयनित किया जायेगा.

अयोग्यता: वैसे अभ्यर्थी को किसी न्यायलय से दंडित किया गया हो अथवा सेवका / सहायिका को अनियमितता के आरोप में चयनमुक्त कर दिया गया हो, उन्हें आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पद के लिए चयनित नहीं किया जायेगा.

यदि पूर्व में स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों की चयनमुक्त सेविका/सहायिका द्वारा सक्षम न्यायलय में अपील दायर की है, वैसी स्थिति में यदि चयन प्रक्रिया के दौरान या चयन के बाद न्यायाल के आदेश से पूर्व सेविका / सहायिका की फिर से बहाली होती है तो उस रिक पद के विरुद्ध नवचयनित सेविका / सहायिका कार्यमुक्त कर दिया जायेगा.

आवेदन कैसे करें

  • आंगनवाडी सेविका / सहायिका का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरा जायेगा.
  • जिला के अधिकारिक वेबसाइट sheohar.bih.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है.
  • योग्य अभ्यर्थी दिनांक 18/10/2024 से 03/11/2024 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
  • आवेदिका द्वारा आवेदन के साथ जरुरी प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी.
  • संलग्न स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति से सम्बंधित मूल प्रमाण पत्र आंगनवाडी सेविका / सहायिका के चयन हेतु आयोजित आम सभा में प्रस्तुत करना होगा.
  • अपूर्ण आवेदन फॉर्म अथवा निर्धारित अंतिम तिथि / समय के बाद प्राप्त आवेदन फॉर्म पर कोई बिचार नहीं किया जायेगा.

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

शिवहर जिला आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका भर्ती 2024
Bihar Anganwadi Vacancy 2024