Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

एसएससी जीडी न्यू वैकेंसी 2023-24 (कुल रिक्ति-26,146), नोटिफिकेशन, ऑनलाइन फॉर्म, चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

एसएससी जीडी न्यू वैकेंसी 2023-24: बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश तथा भारत के सभी राज्यों के युवाओं के लिए यह बहुत हीं बड़ी न्यूज़ है. एक बार फिर से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Constable (GD) की नई बहाली निकाली गयी है. BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR तथा SSF फ़ोर्स में कांस्टेबल (जीडी) की कुल रिक्त पदों की संख्या 26,146 है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन तथा ऑनलाइन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक आयोग के वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2023 की अंतिम तिथि 31/12/2023 है.

A Complete Information Regarding SSC GD New Vacancy 2023-24 in Hindi is being Provided in the Following Paragraph. Before Online Application, Candidates Must Go Through Detailed Notification. Direct Link for SSC Constable GD Recruitment 2023 Apply Online for 26146 Posts has been provided in the important link section.

एसएससी जीडी न्यू वैकेंसी 2023-24

Recruitment AgencyStaff Selection Commission
Post NameConstable (GD)
No. of Vacancies26,146
Eligibility10th Pass
Job LocationAll India
Last Date31/12/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2023: Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 24/11/2023
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 31/12/2023 (11pm)
  • शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 01/01/2024 (11pm)
  • ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथि: 04/01/2024 से 06/01/2024 (11pm)
  • ऑनलाइन परीक्षा (CBT) की तिथि: फरबरी से मार्च 2024

Application Fee

दोस्तों, एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2023 को भरने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. आप अपना आवेदन शुल्क BHIM UPI, Net Banking, Debit / Credit Card के माध्यम से कर सकते हैं. 01/01/2024 (11pm) तक हर हालात में आवेदन शुल्क का भुगतन हो जाना चाहिए.

  • SC / ST / ESM तथा सभी Female उम्मीदवार के लिए: कोई शुल्क नहीं
  • अन्य सभी वर्गों के लिए: 100 रुपया

एसएससी जीडी कुल रिक्ति 2024, पद का नाम, वैकेंसी डिटेल्स

ForceMaleFemaleTotal
BSF52119636174
CISF9913111211025
CRPF3266713337
SSB59342635
ITBP26944953189
AR689421490
SSF9074296
Total23347279926146

 

SSC GD Category Wise Vacancy 2023

SSC GD Category Wise Vacancy 2023 तथा SSC GD Force Wise Vacancy की पूरी जानकारी निचे के टेबल में उपलब्ध है. यदि आप एक महिला उम्मीदवारों हैं तो महिलाओं के लिए कुल रिक्ति की जानकारी अलग से उपलब्ध कराई गई है तथा उसकी भी जानकारी निचे उपलब्ध है.

Vacancy for Male

Force/Cat.

SC

ST

OBC

EWS

UR

Total

BSF

735

467

1028

1025

1956

5211

CISF

1506

974

2196

1086

4151

9913

CRPF

461

294

688

509

1314

3266

SSB

103

45

125

94

226

593

ITBP

380

306

523

285

1200

2694

AR

116

252

156

235

689

1448

SSF

33

16

60

23

90

222

Total

3334

2354

4776

3257

9626

23347

Vacancy for Female 

BSF

138

83

199

181

362

963

CISF

168

103

244

125

476

1112

CRPF

02

01

13

10

45

71

SSB

16

01

06

0

19

42

ITBP

74

54

99

38

230

495

AR

03

0

03

15

21

42

SSF

11

06

20

07

30

74

Total

408

248

584

376

1183

2799

एसएससी जीडी के लिए योग्यता

एसएससी जीडी के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन (10th) है, अर्थात 01/01/2024 तक अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए.

बता दें की NCC Certificate Holders को Bonus Marks दिया जायेगा. NCC-‘C’ सर्टिफिकेट होल्डर को 5%, NCC-‘B’ सर्टिफिकेट होल्डर को 3% तथा NCC-‘A’ सर्टिफिकेट होल्डर को 2% का बोनस अंक दिया जायेगा.

एसएससी जीडी आयु सीमा 2024

एसएससी जीडी में कितनी उम्र चाहिए: उम्र सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जाएगी. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए. अर्थात वैसे अभ्यर्थी जिनका जन्म 02/01/2001 से 01/01/2006 के बीच हुआ है, वो इस पद पर आवेदन करने के लिए योग्य हैं.

आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में छुट दी जाएगी. SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष तथा Ex-Servicemen के लिए 3 वर्षों की छुट दी जाएगी.

एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया

एसएससी जीडी के लिए चयन प्रक्रिया क्या है: योग्यता उम्मीदवारों को Constable GD के पद पर चयन करने के लिए SSC द्वारा 160 अंको की कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. CBT में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को Physical Efficiency Test (PET) तथा Physical Standard Test (PST) के लिए बुलाया जायेगा. इन सभी प्रोसेस के बाद शोर्ट लिस्टेड अभ्यर्थी को Detailed Medical Test के लिए बुलाया जायेगा.

एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2023: इम्पोर्टेन्ट लिंक

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Online Form SampleClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

SSC GD New Vacancy 2023-24
SSC GD New Vacancy 2023-24

 

एसएससी जीडी क्या है पूरी जानकारी

दरअसल “SSC GD” एक Search Term जिसके द्वारा यूजर किसी भी सर्च इंजन में एसएससी कांस्टेबल (जीडी) भर्ती की जानकारी सर्च करते हैं. Constable GD का फुल फॉर्म Constable (General Duty) होता है. जीडी कांस्टेबल की बहाली कर्मचारी चयन आयोग अर्थात SSC द्वारा द्वारा निकाली जाती है. वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 26,146 रिक्त पदों बहाली निकाली गई है. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन (10th) होना चाहिए तथा उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष के बिच होनी चाहिए. आशा करते हैं, एसएससी जीडी क्या है, इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी.