Staff Selection Commission द्वारा भारत सरकार के संगठनों एवं कार्यालयों के लिए कुल 968 रिक्त पदों पर नई बहाली निकाली गई है. यह बहाली Junior Engineer(Civil, Mechanical & Electrical) के पदों पर निकाली गई है. इस पद के लिए सभी पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 28/03/2024 से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 18/04/2024 है. यदि आप इस पर आवेदन करना चाहते हैं तो पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.
SSC Junior Engineer Vacancy 2024 | |
Recruitment Agency | Staff Selection Commission |
Post Name | Junior Engineer |
No. of Vacancies | 968 |
Eligibility | Mention In Article |
Job Location | India |
Last Date | 18/04/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 28/03/2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18/04/2024
- आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 19/04/2024
- आवेदन शुधार की तिथि: 22/04/2024 से 23/04/2024
- कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथि: 04/06/2024 से 06/06/2024
Application Fee |
- Women / SC / ST / ESM वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नही देने होंगे.
- अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
Post & Vacancy Details |
Department Name | Number Of Vacancies |
Border Roads Organization (For Male Candidates Only) | 475 |
Brahmaputra Board, Ministry of Jal Shakti | 02 |
Central Water Commission | 132 |
Central Public Works Department | 338 |
Central Water Power Research Station | 05 |
DGQA – NAVAL, Ministry of Defence | 06 |
Farakka Barrage Project, Ministry of Jal Shakti | 04 |
National Technical Research Organization (NTRO) | 06 |
Total Vacancies | 968 |
Educational Qualification |
Border Roads Organization
- JE (C): Civil Engineering में डिग्री या Civil Engineering में 3 वर्ग का डिप्लोमा तथा Civil Engineering कार्यो की योजना / निष्पादन /रख रखाब में 2 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए.
- JE (E & M): इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए तथा इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षों का डिप्लोमा होना चाहिए. इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यों की योजना/निष्पादन/रखरखाव में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
Brahmaputra Board, Ministry of Jal Shakti
- JE (C): सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षों का डिप्लोमा होना चाहिए
Central Water Commission
- JE (C): सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
- JE (M): Mechanical Engineering में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए.
Central Public Works Department
- JE (C): सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री.
- JE (E): इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.
DGQA – NAVAL, Ministry of Defence
- JE (M): मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षों का डिप्लोमा की डिग्री तथा संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- JE (E): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री, या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षों का डिप्लोमा तथा संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
Farakka Barrage Project
- JE (C): Civil Engineering में डिप्लोमा की डिग्री.
- JE (M): Mechanical Engineering में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.
Military Engineer Services
- JE (C): सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री, या सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा तथा Civil Engineering कार्यों की योजना, निष्पादन एवं रखरखाव में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- JE (E & M): इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री, या इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षों का डिप्लोमा की डिग्री तथा इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यों की योजना, निष्पादन एवं रखरखाव में 2 साल का अनुभव का अनुभव होना चाहिए.
National Technical Research Organization
- JE (C): सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
Age Limit |
आवेदकों का आयु सीमा की गणना 01/08/2024 के अनुसार किया जायेगा.
- Central Public Works Department के लिए JE का अधिकतम आयु: 32 वर्ष
- अन्य सभी के लिए JE का अधिकतम आयु: 30 वर्ष
आयु में छुट के लिए नोटिफिकेशन देखें.
Salary |
SSC JE Ka Salary Kitna Hai: Rs.35,400-1,12,400/- Level-6
Apply Online Direct Link | |
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Recruitment’s Home Page | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow WhatsApp Channel | Click Here |