Staff Selection Commission की तरफ से कुल 8,326 रिक्त पदों पर Multi Tasking Staff एवं Havaldar (CBIC & CBN) की नई बहाली निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन दिनांक 27/06/2024 से ही शुरू हो चूका है. पात्र एवं इच्छुक पुरुष/महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 31/07/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
Summary Recruitment Agency SSC MTS And Havaldar Examination 2024 Post Name MTS & Havaldar No. of Vacancies 8,326 Eligibility mention in article Job Location India Last Date 31/07/2024 WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 27/06/2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/07/2024 आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 01/08/2024 आवेदन शुधार करने की तिथि: 16/08/2024 से 17/08/2024 तक परीक्षा की संभावित तिथि: अक्टूबर – नवम्बर 2024 Women/ SC/ ST/ PWD/ ESM Candidates: Rs.0/- All Other Candidates: 100/- आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भुगतान कर सकते हैं.
पदों का नाम पदों की संख्या MTS 4887 Havaldar in CBIC & CBN 3439 कुल पदों की संख्या
उम्मीदवारों को कट-ऑफ तिथि यानी 01/08/2024 को या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. आवेदक का आयु सीमा की गणना 01/08/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा.
MTS के लिए आवेदक का आयु 18 से 25 वर्ष होना चाहिए. CBIC (राजस्व विभाग) में हवलदार एवं MTS के पदों के लिए आवेदक का आयु 18 से 27 वर्ष के बिच होना चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आवेदकों को आयु में छुट दी जायेगी. आयु में छुट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें.
SSC Havaldar Physical Standard Test
टेस्ट पुरुष महिला हाईट 157.5 cms 152 cms चेस्ट 76-81 cms x वजन x 48 kg
SSC Havaldar Physical Efficiency Test
टेस्ट पुरुष महिला Walking 1600 meters in 15 minutes 1 Km in 20 minutes
SSC MTS 2024 Notification