Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

सुपौल जिला विकास मित्र भर्ती 2024 – Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024: अनुमंडल कार्यालय, वीरपुर, कल्याण शाखा के अल्पकालीन आदेशानुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की मिशन निदेशक, बिहार महादलित विकास मिशन, बिहार पटना एवं जिला पदाधिकारी, सुपौल में पंचम चरण के अनुरूप विकास मित्रों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रखण्ड स्तर पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है. भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी निचे उपलब्ध है.

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 Supaul

Recruitment Agencyअनुमंडल कार्यालय, वीरपुर
Post Nameविकास मित्र
No. of Vacancies01
Eligibility10वीं पास
Job Locationसुपौल, बिहार
Last Date11/11/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • बसंतपुर प्रखण्ड में आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभिक तिथि: 04/11/2024
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 11/11/2024
  • मेघा सूचि प्रकाशन की तिथि: 12/11/2024
  • मेघा सूचि पर आपत्ति प्राप्त करने एवं निराकरण की तिथि: 13/11/2024 से 15/11/2024 तक.
  • चयन सूचि प्रकाशन की तिथि: 16/11/2024
  • नियोजन पत्र वितरण / शपथ ग्रहण उन्मुखीकरण: 18/11/2024

Application Fee

फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

प्रखण्ड का नामबसंतपुर
पंचायत का नामहृदयनगर
जाति बहुलताचमार
आरक्षण कोटिमहिला
रिक्त पदों की संख्या01

Eligibility Criteria

  • आवेदक महादलित परिवार जाति बहुलता से होने चाहिए.
  • आवेदक उसी पंचायत / वार्ड / कलस्टर का होना चाहिए जहाँ से विकास मित्र की वैकेंसी निकाली गई है.
  • आवेदन की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन (10वीं) अथवा समकक्ष होनी चाहिए.

ध्यान दें: न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन नहीं होने के स्थिति में नॉन-मैट्रिक, नौवीं पास, आठवीं पास, सातवीं पास, छठा पास एवं पांचवीं पास अभ्यर्थी का चयन किया जा सकता है. 10वीं से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जायेगा. 10वीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने बाले का चयन किया जायेगा. ज्यादा उम्र के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.

Age Limit

01/01/2024 को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष होना चाहिए. आरक्षित महिला पदों के लिए मैट्रिक अथवा समकक्ष उपलब्ध नहीं रहने पर साक्षर का चयन किया जायेगा.

जाति बहुलता

जाति पंचायत / वार्ड समूह (शहरी) क्षेत्र में महादलित वर्ग में समिल्लित जातियों में से किसी एक बहुलता का निर्धारित किया जा चूका है. जाति बहुलता का निर्धारण उस जाति से की गई जिस जाति की जनसंख्या पंचायत / वार्ड समूह (शहरी) में सबसे अधिक  है. किसी भी परिस्थिति में विकास मित्र का चयन उसी रिक्ति वाले पंचायत से हीं किया जायेगा. विकास मित्रों का नियोजन 60 वर्षो के लिए किया अनुबंध के आधार पर किया जायेगा. जरुरी होने पर नियोजन पुनः किया जा सकता है.

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र मिशन के वेबसाइट www.mahadalitmission.org पर उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अलावा यह फॉर्म अनुमंडल कार्यालय, वीरपुर एवं प्रखण्ड कार्यालय, बसंतपुर में भी उपलब्ध है.

अच्छी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म “प्रखण्ड कार्यालय, बसंतपुर” में दिनांक 11/11/2024 (शाम 5 बजे) तक किसी भी हालात में जमा हो जाना जाना चाहिए.

Important Links

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024
Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024