Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission द्वारा वन विकाश निगम के तहत ग्रुप- C के अंतर्गत 200 रिक्त पदों पर नई बहाली निकाली गई है. यह बहाली Scaler के रिक्त पदों पर नई भर्ती के लिए निकाली गई है. इस पद पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18/03/2024 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08/04/2024 है. यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो निचे पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है.
UKSSSC Scaler Recruitmnt 2024
Recruitment Agency
Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission
UR/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
SC/ ST/ EWS/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
Post & Vacancy Details
Category
Total Post
Gen
106
SC
38
ST
08
OBC
28
EWS
20
Total Vacancies
200
Eligibility Criteria for Scaler
भारत में कानून द्वारा स्थापित बोर्ड/परिषद या उत्तराखंड राज्य में स्थित किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से इंटरमीडिएट या समकक्ष स्तर की परीक्षा (विज्ञान या गणित के साथ) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
Age Limit
आवेदक का आयु सीमा की गणना 01/07/2024 के अनुसार की जायेगी.