UP Home Guard Upcoming Vacancy: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली महाकुम्भ में सुरक्षा प्रदान करने हेतु लगभग 32000 पदों पर होगी होम गार्ड की नई बहाली. महाकुंभ मेले की तैयारी जोरो-शोर से चल रही है. कुंभ के मेले में सुरक्षा प्रदान करने के लिए अभी उत्तर प्रदेश सरकार के पास होमगार्ड जवान पर्याप्त मात्र में नहीं है. इसलिए लगभग 32 हजार पदों में होम गार्ड की नई बहाली होने जा रही है. बता दें की यह जानकारी हमने अमर उजाला न्यूज़ पेपर से ली गई है.
UP Home Guard Bharti 2024 Summary | |
Recruitment Agency | UP Home Guard Department |
Post Name | Home Guard |
No. of Vacancies | 32,000 |
Eligibility | 10th Pass |
Job Location | Uttar Pradesh |
Last Date | n/a |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
UP Home Guard Vacancy 2024 Notification |
यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की उत्तर प्रदेश में होम गार्ड की बहाली कब आएगी तो बता दें इस इस भर्ती से सम्बंधित New Update आ चूका है. उत्तर प्रदेश सरकार होम गार्ड के कुल 32000 पदों पर भर्ती लेने जा रही है. यदि आप भी उत्तर प्रदेश में होम गार्ड के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो इस वैकेंसी को छूटने न दें.
प्रग्यागराज में फ़िलहाल होगी 1300 रिक्त पदों पर होगी होम गार्ड की बहाली. आंकड़ो के मुताबित विभाग के पास कुल 3800 रिक्त पद हैं, जिसमे से अभी कुल 2500 जवान हीं तैनात हैं. जवानों के कम होने के कारण अक्सर ड्यूटी में परेशानीओं का सामना करना पड़ता है. 1300 रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है, जल्द हीं भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र वैकेंसी 2024
UP Home Guard Bharti 2024 Online Form Date |
उत्तर प्रदेश में होम गार्ड की बहाली हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा तथा इसकी अंतिम तिथि कब होगी, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. होम गार्ड जवानों की कमी सिर्फ प्रग्यागराज में हीं नहीं बल्कि इसकी कमी उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी है. उत्तर प्रदेश में इसके पहले 2011 में होम गार्ड की बहली हुई थी. इस बार यह भर्ती लगभग 32 हजार पदों पर होने वाली है.
UP Home Guard Bharti 2024 New Update |
अधिकारीओं के मुताबित वर्ष 2018 में आयोजित किया गया कुंभ मेले में लगभग 12 हजार होमगार्ड की तैनाथी की गई थी. New Update के मुताबिक इस बार जवानों की तैनाथी कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ एवं रायबरेली समेत अन्य शहरों में भी होगी. अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ के मेले में लगभग 40 करोड़ लोगों की आने की संभाबना है. इस लिए होम गार्ड की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. बता दें की होम गार्ड की भर्ती का यह आंकड़ा 20 हजार के पार भी पहुँच सकता है.
Also Read: HPSC Ayurvedic Medical Officer Vacancy 2024
UP Home Guard Bharti 2024 Important Links | |
Paper Cutting | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |
