Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

UPSC CAPF AC Recruitment 2024: 506 पदों पर असिस्टेंट कमांडेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Union Public Service Commission (UPSC) की तरफ से Central Armed Police Forces (CAPF) में Assistant Commandants के पदों पर नई भर्ती निकाली गई है. सभी पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 24/04/2024 से आवेदन की अंतिम तिथि 14/05/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन UPSC के अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध करा दी गई है.

UPSC CAPF AC Recruitment 2024 -Highlight

Recruitment AgencyUnion Public Service Commission
Post NameAssistant Commandants
No. of Vacancies506
EligibilityGraduation
Job LocationIndia
Last Date14/05/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 24/04/2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14/05/2024
  • आवेदन फॉर्म एडिट की तिथि: 15/05/2024 से 21/05/2024
  • लिखित परीक्षा की तिथि: 04/08/2024

Application Fee

CategoryAmount
All Others200 रूपया
Female/ SC/ ST0 रूपया

 

Vacancy Details

CAPF NameNumber Of Vacancies
BSF186
CRPF120
CISF100
ITBP58
SSB42
Total506

 

UPSC CAPF AC Recruitment 2024 Eligibility Criteria

असिस्टेंट कमांडेंट पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि (Graduate Degree) होनी चाहिए. Appearing Candidate भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Age Limit

आवेदक की आयु सीमा की गणना 01/08/2024 के अनुसार की जाएगी.

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष 
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष 

UPSC CAPF Physical Standards

परीक्षापुरुष महिला 
Height165 cm157 cm
Chest81-86 cmX
Weight50 kg46 kg

 

UPSC CAPF Physical Efficiency Tests (PET)

परीक्षापुरुष महिला 
100 Meters raceIn 16 secondsIn 18 seconds
800 Meters raceIn 3 minutes 45 secondsIn 4 minutes 45 seconds
Long Jump3.5 Meters (3 chances)3.0 meters (3 chances)
Shot Put (7.26 Kgs.)4.5 Meters (3 chances)(3 chances)

 

Important Links

Apply OnlineClick Here to Apply
LoginClick Here to Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteOpen Official Website
*Join WhatsApp Channel*
*Join Telegram Channel*

 

UPSC CAPF AC Recruitment 2024
UPSC CAPF AC Recruitment 2024

 

Selection Process

UPSC CAPF Assistant Commandant का लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर Final Merit List तैयार किया जायेगा. 

Exam Pattern

Written Examination: इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, Paper-1: General Ability and Intelligence – 250 अंक. Paper-2: General Studies, Eassy and Comprehension – 200 अंक. लिखित परीक्षा 04/08/2024 को आयोजित की जाएगी. पेपर-1 का आयोजन 10am से 12 pm के बीच होगा तथा Paper-2 का आयोजन 2pm से 5 pm के बीच होगा.

Physical Efficiency Test (PET): इसमें में 100 मीटर तथा 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद तथा शॉट-पुट शामिल किया गया है. 100 मीटर की दौड़ में पुरुषों को 16 सेकंड तथा महिलाओं को 18 सेकंड का वक्त दिया जायेगा. 800 मीटर की दौड़ में पुरुषों को 3.45 मिनट तथा महिलाओं को 4.45 मिनट का वक्त दिया जायेगा. Long Jump: 3.5 मीटर (पुरुष), 3 मीटर (महिला). Shot-Put: 7.26 kg (केवल पुरुषों के लिए).