UPSSSC Assistant Accountant Recruitment 2024: Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) के तरफ से बहुत ही अच्छी बहाली आई है. यह बहाली Assistant Accountant and Auditor के रिक्त पदों पर नई भर्ती के लिए निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 1828 है. इन पदों पर आवेदन 20/02/2024 से ही शुरू हो चूका है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 11/03/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in// पर जाकर आसानी से कर सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें.
यदि आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके काम का है. इस पोस्ट के माध्यम से इस वैकेंसी से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, सैलरी, महत्वपूर्ण तिथि एवं चयन प्रकिया की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
General/ OBC वर्ग के उम्मीदवार को 25 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे. SC/ ST वर्ग के उम्मीदवार को भी 25 रूपये आवेदन शुल्क भुगतान करने होंगे.
UPSSSC Assistant Accountant Vacancy Details
पदों का नाम
पदों की संख्या
Assistant Accountant (General Selection)
668
Auditor
209
Assistant Accountant
01
Assistant Accountant (Special Selection)
950
कुल पदों की संख्या
1828
जातीय वर्ग के आधार पर वैकेंसी डिटेल्स नोटिफिकेशन में देख सकते हैं .
UPSSSC Assistant Accountant Eligibility 2024
भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से वाणिज्य विज्ञान में स्नातक की डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अकाउंटेंसी में PG डिप्लोमा की डिग्री होना चाहिए.
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर ऑपरेशन में ‘O’ लेवल डिप्लोमा की डिग्री होना चाहिए.
Age Limit
आवेदक का आयु सीमा की गणना 01/07/2024 के अनुसार की जायेगी.
आवेदक का न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए.
आवेदक का अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए.
जातीय वर्ग के आधार पर आयु सीमा देखने के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
UPSSSC Assistant Accountant Salary
Assistant Accountant (General Selection): Rs.29,200 to 92,300/- (Level-5)
Auditor: Rs.29,200 to 92,300/- (Level-5)
Assistant Accountant: Rs.29,200 to 92,300/- + GP Rs.2800/- (Level-5)
Assistant Accountant (Special Selection): Rs.29,200 to 92,300/- (Level-5)
Selection Process
इस पद पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा.
प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा की तिथि के सम्बन्ध में यथासमय पृथक से सूचित किया जायेगा.
यदि परीक्षा एक से अधिक पालियों/दिवस में आयोजित की जाति है तो अभ्यर्थियों के तुलनात्मक मूल्यांकन हेतु स्कोर के नर्मलाइजेशन की प्रकिया लागु होगी.