Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Uttar Pradesh Nursing Officer Vacancy 2024: UPUMS में आई 535 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की नई बहाली

Uttar Pradesh University of Medical Sciences Nursing Officer Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय Saifai की तरफ से 535 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की नई बहाली निकाली गई है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन इसके अधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जारी हो चूका है. UPUMS Nursing Officer Vacancy 2024 हेतु Online Application Form दिनांक 23/02/2024 से शुरू हो चूका है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 14/03/2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Submit कर सकते हैं.

बता दें की उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में आई इस नर्सिंग ऑफिसर की यह बहाली का चयन Computer Based Test (CBT) के माध्यम से किया जायेगा. हालाँकि, UPUMS Nursing Officer 2024 Exam Date की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. If you are looking Govt jobs for B.Sc Nursing or GNM, this is the best opportunity to have this. UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 Notification से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस आदि की जानकारी निचे उपलब्ध करायी गई है.

Uttar Pradesh Nursing Officer Vacancy 2024 (Overview)

Recruitment AgencyUttar Pradesh University of Medical Sciences
Post NameNursing Officer
No. of Vacancies535
EligibilityB.Sc. Nursing
Job LocationEtawah (Uttar Pradesh)
Last Date14/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 23/02/2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14/03/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 14/03/2024

Application Fee

ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. UPUMS Recruitment 2024 के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर हेतु ऑनलाइन आवेदन शुल्क निम्नलिखित होंगें.

  • UR/ EWS/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 2360 रूपये
  • SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 1416 रूपये

UPUMS Nursing Officer 2024 Vacancy Details

CategoryNumber Of Vacancies
UR200
EWS50
OBC165
SC109
ST11
Total Post535

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जायेगी.

  • आवेदक का न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक का अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए.

जातीय वर्ग के आधार पर आयु में छुट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें. 

UPUMS Nursing Officer 2024 Eligibility

  • भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त किसी भी संस्थान / यूनिवर्सिटी से B.Sc. (Hons.) Nursing / B.Sc. Nursing.

OR

  • भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त किसी भी संस्थान / यूनिवर्सिटी से B.Sc. (Post-Certificate) / Post-Basic B.Sc. Nursing. इसके साथ हीं स्टेट / इंडियन नर्सिंग काउंसिल के साथ Nurse & Midwife के रूप में Registered होना चाहिए.

OR

  • भारतीय नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड या काउंसिल से General Nursing Midwifery में डिप्लोमा  होना चाहिए.
  • राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में Nurse & Midwife के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.
  • शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल (सक्षम जिला चिकित्सा प्राधिकारी के साथ पंजीकृत) में दो साल का अनुभव होना चाहिए.

Documents Required for UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 Apply Online

Nursing Officer के पदों पर आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होगी.

  • आवेदक का Scan किया हुआ Latest Passport Size रंगीन फोटो होना चाहिए.
  • आवेदक का Scan किया हुआ हस्ताक्षर फोटो होना चाहिए.
  • SC/ST/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • PWBD के उम्मीदवारों को विकलांगता प्रमाणपत्र होना चाहिए.
  • शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट यानी हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, एवं Professional Qualification आदि.
  • भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए.
  • अनुभव प्रमाण पत्र, यदि लागू होना चाहिए.
  • कोई अन्य प्रमाण पत्र, जो आवश्यक हो, प्रस्तुत करें.
  • NO OBJECTION CERTIFICATE (NOC)

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें.  

UPUMS Nursing Officer 2024 Salary

 इस भर्ती के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर का पे स्केल Rs. 44900-142400 है. यह Pay Matrix Level- 07 में आता है. 

Selection Process for Nursing Officer

इस पद पर सलेक्शन COMPUTER BASED TEST के माध्यम से किया जायेगा.

  • टेस्ट की अवधि 03 घंटे की होगी (180 मिनट).
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्पों के साथ 600 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (अंग्रेजी और अंग्रेजी)
    हिंदी दोनों भाषाएँ) होंगे.

– नर्सिंग विषयों से संबंधित 170 MCQ

– सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स से संबंधित 30 MCQs, तर्क और गणित)

  • गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के न्यूनतम अर्हक अंक होंगे

– 40% for General, EWS, OBC

– 35% for SC & ST

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 – Apply Online for 535 posts

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

uttar pradesh nursing officer vacancy 2024
upums nursing officer vacancy 2024 notification