Uttarakhand Cooperative Bank Vacancy 2024: Uttarakhand Cooperative Institutional Service Board, Dehradun, के तरफ से जिला सहकारी बैंको एवं राज्य सहकारी बैंको के लिए अलग-अलग पदों पर नई बहाली निकाली गई है. यह बहाली कुल 233 रिक्त पदों पर नई भर्ती के लिए निकाली गई है. सभी पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 01/04/2024 से अंतिम तिथि दिनांक 30/04/2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो निचे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
Uttarakhand Cooperative Bank Vacancy 2024 | |
Recruitment Agency | Uttarakhand Cooperative Bank |
Post Name | Various |
No. of Vacancies | 233 |
Eligibility | Mention In Article |
Job Location | Uttarakhand |
Last Date | 30/04/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 01/04/2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/04/2024
- आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 30/04/2024
- आवेदन फॉर्म एडिट की अंतिम तिथि: 30/04/2024
- परीक्षा की संभावित तिथि: मई/जून 2024
Application Fee |
- UR/ OBC वर्ग: 1000 रुपया
- SC/ ST वर्ग: 750 रुपया
Post & Vacancy Details |
पदों का नाम | ग्रुप | पदों की संख्या |
Clerk- cum- Cashier | 03 | 162 |
Junior Branch Manager | 02 | 54 |
Senior Branch Manager | 01 | 09 |
Manager | 01 | 02 |
Assistant Manager | 02 | 06 |
कुल पदों की संख्या | 233 |
Educational Qualification |
Clerk-cum-Cashier/ Junior Branch Manager & Senior Branch Manager
- किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री एवं केंद्र सरकार के राज्य द्वारा पंजीकृत संस्थान से 6 महीने का कंप्यूटर प्रमाण पत्र होना चाहिए. (जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कंप्यूटर विषय के साथ इंटरमीडिएट एवं उच्च शिक्षा की डिग्री उत्तीर्ण की है, उन्हें कंप्यूटर प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी.)
Assistant Manager
- कम से कम 55% के साथ एक विषय के रूप में अर्थशास्त्र/वाणिज्य/सांख्यिकी/गणित में स्नातक डिग्री होना चाहिए.
- किसी भी विषय में Post Graduate की डिग्री होना चाहिए. और
- किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री एवं केंद्र सरकार के राज्य द्वारा पंजीकृत संस्थान से 6 महीने का कंप्यूटर प्रमाण पत्र होना चाहिए.
Manager
- न्यूनतम प्रथम श्रेणी (कम से कम 60%) के साथ एक विषय के रूप में अर्थशास्त्र/वाणिज्य/सांख्यिकी/गणित में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
- किसी भी समकक्ष योग्यता में Post Graduate/ M.B.A/ C.A/ M.C.A/ B.Tech/ LLB डिग्री में न्यूनतम 55% के साथ उतीर्ण होना चाहिए.
- किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री एवं केंद्र सरकार के राज्य द्वारा पंजीकृत संस्थान से 6 महीने का कंप्यूटर प्रमाण पत्र होना चाहिए.
Age Limit |
आवेदक का आयु सीमा 01/07/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. जातीय वर्ग के आधार पर आयु सीमा की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में देखें.
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ग
- अधिकतम आयु: 42 वर्ग
Salary |
- Clerk- cum- Cashier: Rs.28500 – 77000/-
- Junior Branch Manager:Rs.34300 – 98300/-
- Senior Branch Manager: Rs.39050 – 121450/-
- Manager: Rs.32650 – 63350/-
- Assistant Manager: Rs.27950 – 54400/-
Apply Online Direct Link | |
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Recruitment’s Home Page | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow WhatsApp Channel | Click Here |
Uttarakhand Cooperative Bank Vacancy 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी
Exam Pattern: उपरोक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कुल 200 अंको की होगी तथा इसमें प्रश्नों की संख्या भी 200 होगी. परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी.
Exam Centers: यह परीक्षा उत्तराखंड राज्य के देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की तथा उत्तराखंड के अलावा अन्य जगहों जैसे नई दिल्ली, लखनऊ तथा मेरठ में आयोजित की जाएगी.
How to Apply: ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/04/2024 से 30/04/2024 के बिच होगा. आवेदन करते समय अभ्यर्थी की पास निम्नलिखित स्कैन डाक्यूमेंट्स होना चाहिए, जैसे…
- फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
- बाएं अंगूठे का निशान
- हाँथ से लिखा हुआ Declaration
Hand Written Declaration: ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपने हाँथ से एक Declaration लिख कर अपलोड करना होगा, जैसे की निचे देखा जा सकता है.
“I,………….(Name of the Candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”
Admit Card Download: ऑनलाइन परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अधिकारिक वेबसाइट cooperative.uk.gov.in पर जाना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुचना अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल तथा ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी.