पंचायती राज विभाग के अलोक में जिला परिषद् कार्यालय सीतामढ़ी, बिहार में रिटायर्ड कनीय अभियंता (Junior Engineer) एवं सहायक अभियंता (Assistant Engineer) इंजीनियर के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है. इन पदों पर नियोजन केवल राज्य सरकार / जिला परिषद् / बोर्ड / निगम / लोक उपक्रम से सेवानिवृत (Retired) कनीय अभियंता से किया जायेगा. यदि आप भी एक रिटायर्ड पर्सनल एवं निम्लिखित योग्यता को पूरा करते हैं तो विहित प्रपत्र में अपना आवेदन निचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं. भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
Jila Parishad Karyalay Sitamarhi Bihar Engineer Vacancy 2024 Summary |
Recruitment Agency | जिला परिषद् कार्यालय सीतामढ़ी |
Post Name | कनीय अभियंता, सहायक अभियंता |
No. of Vacancies | 04 |
Eligibility | सेवानिवृत कनीय अभियंता |
Job Location | सीतामढ़ी, बिहार |
Last Date | 15/12/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
- विज्ञापन जारी करने की तिथि: 19/11/2024
- आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 15/12/2024
क्र.सं | पद का नाम | आरक्षण | रिक्ति पद |
01. | कनीय अभियंता | EBC | 02 |
02. | कनीय अभियंता | SC |
03. | सहायक अभियंता | UR | 02 |
04. | सहायक अभियंता | EBC |
Eligibility Criteria & Age Limit |
- आवेदक बिहार राज्य सरकार / जिला परिषद् / बोर्ड / निगम / लोक उपक्रम से सेवानिवृत जूनियर इंजिनियर होना चाहिए.
- विज्ञापन की अंतिम तिथि को आवेदक की आयु 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऐसी नियोजन हेतु अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी.
- चयन हेतु कर्मी / पदाधिकारी का सेवा इतिहास स्वच्छ रहना चाहिए.
Terms And Conditions for Retired Personnel Recruitment in Bihar |
- यह एक संविदा आधारित नियोजन है जो पूरी तरह से अस्थायी एवं औपबंधिक होगी. रिक्ति के विरुद्ध नियमित नियुक्ति होते हीं संविदा आधारित पदाधिकारी / कर्मी की सेवा स्वतः समाप्त हो जाएगी.
- चयन समिति आवश्यकताअनुसार काउंसलिंग / साक्षात्कार के आधार पर अपनी अनुशंसा देगी.
- पद पर संविदा आधारित नियोजन प्रथम एक वर्ष के लिए किया जायेगा तथा आवश्यकताअनुसार अवधि को विस्तार किया जायेगा.
- ध्यान दें, अनुबंध के आधार पर नियोजित वियक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे और न ही सेवकों की तरह किसी भी सुविधा का हकदार माने जायेंगे.
- नियोक्ता एवं अनुबंध के आधार पर नियोजित किए जाने वाले व्यक्ति के बिच विहित प्रपत्र में Non-Judicia Stamp पर एकरारनामा किया जायेगा.
- अनुबंध की अवधि समाप्त होने के पूर्व यदि नियोजित व्यक्ति का पुर्नियोजन नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में निर्धारित तिथि को उनका अनुबंध स्वतः हीं समाप्त हो जायेगा.
- नियोजन के समय स्वास्थ्य होने के सम्बन्ध में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा.
- सेवानिवृत (Retired) इच्छुक कार्मिक को अपने आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, सेवानिवृत से सम्बंधित कागजातों जैसे जाति प्रमाण पत्र, PPO, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से देने होंगे.
उपरोक्त पदों पर आवेदन हेतु सेवानिवृत इच्छुक व्यक्ति विहित प्रपत्र में अपना आवेदन निचे दिए गए पते पर भेजें. आवेदन फॉर्म के साथ अपनी योग्यता एवं पूर्व धारित पदों का विवरण भी भेजें. आवेदन फॉर्म स्वंय अथवा निबंधित डाक द्वारा भेज सकते हैं. ध्यान दें, आवेदन किसी भी हालात में दिनांक 15/12/2024 तक निम्लिखित पते पर पहुँच जाना चाहिए. आवेदन पत्र को स्वीकृत / अस्वीकृत करने का अधिकार जिला परिषद् कार्यालय, सीतामढ़ी को सुरक्षित रहेगा, इसके लिए किसी भी प्रकार का पत्राचार मान्य नहीं होगा.
आवेदन भेजने का पता: “उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद् कार्यालय, सीतामढ़ी, पिन-843301”.
निचे दिए गए लिंक के माध्यम से भर्ती का विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.